बीते हफ्ते 1.30% गिरा बाजार, टॉप 8 कंपनियों में निवेशकों के डूबे ₹1.60 लाख करोड़
Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,60,314.48 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
)
12:02 PM IST
Market Cap: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,047.52 अंक या 1.30% नीचे आया. सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,60,314.48 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. शेयर बाजार में गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे अधिक नुकसान में रही है.
हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईटीसी (ITC) के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस (Infosys) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: BSE 500 में शामिल कंपनी ने किया 200% डिविडेंड का ऐलान, Q4 मुनाफा 24.1% बढ़ा
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
अभी भी ये 3 शेयर दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 2 में ही हिट हुया है स्टॉप लॉस, नोट कर लीजिए अगले 13 दिन का टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टॉप लूजर
समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 59,799.34 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की बाजार हैसियत 30,185.36 करोड़ रुपये घटकर 9,90,015.33 करोड़ रुपये रह गई. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मूल्यांकन 27,062.52 करोड़ रुपये घटकर 14,46,294.43 करोड़ रुपये पर और एसबीआई (SBI) का मूल्यांकन 18,429.34 करोड़ रुपये घटकर 6,95,584.89 करोड़ रुपये पर आ गया.
ये भी पढ़ें- India Pak War: शॉर्ट-टर्म के लिए ब्रोकरेज ने चुने ये 5 Defence Stocks
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैप 13,798.85 करोड़ रुपये घटकर 5,36,927.95 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी (ITC) का मूल्यांकन 8,321.89 करोड़ रुपये घटकर 5,29,972.97 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बाजार हैसियत 2,138.29 करोड़ रुपये घटकर 10,53,891.62 करोड़ रुपये रह गई. टीसीएस (TCS) के मूल्यांकन में 578.89 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,45,418.09 करोड़ रुपये रह गया.
टॉप गेनर
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,382.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस (Infosys) ने हफ्ते के दौरान 415.33 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 6,26,083.70 करोड़ रुपये पर पहुंच.
ये भी पढ़ें- Subsidy: अब कम कीमत पर प्याज बेचने को मजबूर नहीं होंगे किसान, गोदाम बनाने के लिए सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा.
12:02 PM IST