Editor's Take: आज गिरावट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स और पोजिशिनल इन्वेस्टर्स क्या करें, जानें अनिल सिंघवी की राय
आप कभी भी टॉप पर बेच नहीं सकते. टॉप पर बेचेंगे तो जहां आप बेचेंगे, वो भी टॉप नहीं होगा, ये याद रखिएगा. टॉप तो बनने के बाद पता चलता है, पहले नहीं चलता है.
आज गिरावट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स और पोजिशिनल इन्वेस्टर्स क्या करें, जानें अनिल सिंघवी की राय (Zee Biz)
आज गिरावट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स और पोजिशिनल इन्वेस्टर्स क्या करें, जानें अनिल सिंघवी की राय (Zee Biz)
आज मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में इन्वेस्टर्स के मन में कन्फ्यूजन की स्थिति है कि वे क्या करें. शेयर बेचें या गिरावट में और शेयर खरीद लें. इस स्थिति में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए और पोजिशनल इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए, इस मामले में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Zee Business Managing Editor Anil Singhvi) की क्या है राय, आइए जानते हैं.
फॉल को देखकर डरना नहीं है
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है अभी दो साल पहले मार्च 2020 में निफ्टी 7500 का हो गया था और अभी थोड़े दिन पहले 15 जून को 15200 का हो गया था, उसके बाद बाजार में कभी तेजी नहीं आई. ध्यान रखिए कि बढ़िया से बढ़िया मार्केट में भी करेक्शंस आते हैं और खराब से खराब मार्केट में भी रिकवरी आती है. अगर हम एक दिन में 1000, 1200 या 1500 पॉइंट के फॉल को देखकर डर जाएंगे, तो हम इन्वेस्टर्स कैसे? कोई टेंशन नहीं है, आंख बंद करके चादर ओढ़कर सो जाइए. ऐसे दिन देखिए ही मत, जिससे डर लगता है.
#EditorsTake✨
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2022
आज गिरावट में #Investors क्या करें? 🧑💻
Investors को गिरावट में खरीदना है?🔻
🔸पोजीशनल Investors को क्या कहा अनिल सिंघवी ने?
देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए LIVE 👉https://t.co/qGo5ai5ukJ pic.twitter.com/86NG7PiTX2
आप कभी भी टॉप पर नहीं बेच सकते
दो तरीके के इन्वेस्टर्स होते हैं. एक वो इन्वेस्टर है जिसने हिम्मत करके पैसा लगाया है. एक बार मैंने वीडियो डाला था कि आपको ऊपर का 20-30 परसेंट तो छोड़ना ही पड़ेगा. आप कभी भी टॉप पर बेच नहीं सकते. टॉप पर बेचेंगे तो जहां आप बेचेंगे, वो भी टॉप नहीं होगा, ये याद रखिएगा. टॉप तो बनने के बाद पता चलता है, पहले नहीं चलता है. अगर आपने 15200 या 15500 पर एंट्री की है, अच्छे प्रॉफिट में बैठे हैं कि मेरे शेयर 40, 50 या 60 परसेंट ऊपर हैं, ऐसे में अगर 30 परसेंट आपके गेन में से चला भी गया, तो क्या फर्क पड़ता है? ऐसे समझिए कि आपने खरीदा था और आपको 20 परसेंट का रिटर्न बना था, उसमें से 5 से 6 परसेंट रिटर्न चला भी गया, तो भी आपने तो 14 से 15 परसेंट रिटर्न बना लिया. अगर आप उस तरह के इन्वेस्टर हैं, तो प्रॉफिट बुक करके शांति से बैठ जाएं.
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को टेंशन लेने की जरूरत नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जिस दिन आपमें छोड़ने की भावना आ गई, उस दिन आपको लगेगा कि ये मेरा था ही नहीं, जो मैंने छोड़ा. यही मार्केट है और एकदम सिंपल है कि टॉप पर नहीं बिकेगा कभी. अभी भी आप अच्छे मुनाफे पर बैठे हैं, तो थोड़ा बुक कर लीजिए. अगर आपको लगता है कि 15200 के बाद भी वापस 18000 होगा, 7500 के बाद भी 18600 हुआ, तो अब भी होगा. आज नहीं तो कल होगा, कल नहीं तो तीन महीने बाद होगा, 5 अप्रैल के बाद 13 सितंबर को यानी पांच महीने बाद हुआ, ये होता है. ऐसा कौन सा पहाड़ टूट गया. क्या मार्केट बंद हो जाएंगे, अमेरिका जीरो पर हो जाएगा? ऐसा कुछ नहीं है. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं.
4 से 5 परसेंट छोड़कर प्रॉफिट लें पोजिशिनल इन्वेस्टर्स
आज का आज ही नहीं लेना है, आगे भी मार्केट और मौके देगा, धीरे-धीरे लेते रहिए. अगर आप इन्वेस्टर्स में भी जो एकदम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स हैं, जिन्होंने साल या दो साल के लिए पैसा लगाया है, उनके लिए तो आज कुछ हुआ ही नहीं है. जिन्होंने पोजिशनली पैसा लगाया है तो आप अपना ऊपर का 4 से 5 परसेंट छोड़कर प्रॉफिट ले लीजिए. एक और बात, आज आप अपने आप की डेफिनेशन जरूर बना लेना कि आप सही मायने में इन्वेस्टर हैं या नहीं. अगर आज डर लगे और बार-बार मन करे कि शेयर बेच दूं, तो समझ लेना कि आपके इन्वेस्टर की डेफिनेशन में कुछ कमी है क्योंकि इन्वेस्टर होकर बिल्कुल डरना नहीं है.
11:44 AM IST