Editor's Take: निफ्टी के लिए ये हैं अगले 3 अहम लेवल, अनिल सिंघवी बोले- फ्रेश पोजीशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Editor's Take: अनिल सिंघवी ने निफ्टी (Nifty) के लिए 3 अहम लेवल बताए हैं. उन्होंने कहा कि 17800 के ऊपर बंद होने के बाद 18075-18125 ये पहली बाधा (रेजिस्टेंस लेवल) है.
Editor's Take: पिछले हफ्ते शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए ज़ी बिजेनस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा था कि निफ्टी के लिए 17800-18100 का रेजिस्टेंस लेवल है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी जल्द ही अपना नया रिकॉर्ड लेवल छू सकता है. 2-3 बार बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड लो के पास ट्रेड कर रहा है, हालांकि वो स्तर अभी तक छुआ नहीं है. इस पर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने निफ्टी (Nifty) के लिए 3 अहम लेवल बताए हैं. उन्होंने कहा कि 17800 के ऊपर बंद होने के बाद 18075-18125 ये पहली बाधा (रेजिस्टेंस लेवल) है. अप्रैल में निफ्टी ने 18015 का हाई बनाया था. इसके बाद जून में गिरकर 15000 के आसपास के लेवल पर था और इसके बाद भयंकर तेजी देखने को मिली और निफ्टी 18100 के लेवल पर गया. ऐसे में 18100 का लेवल भी निफ्टी 50 के लिए एक अहम लेवल है.
नीचे के लेवल के लिए ये है सपोर्ट लेवल
अनिल सिंघवी ने बताया कि नवंबर सीरीज के लिए निफ्टी 50 की रेंज 17800-18100 के बीच की है. इसके अलावा 17400-17600 नीचे के लिए बहुत स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निफ्टी 50 18100 के लेवल के पार जाता है तो नई तेजी देखने को मिल सकती है. ये लाइफ टाइम हाई हो सकता है.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 31, 2022
आज #Nifty में 17800-18100 की रेंज टूटेगी?
बाजार में कौनसा है रुकावट का लेवल?💹
निफ्टी में कौनसे हैं अगले 3 अहम लेवल्स?
🔴फ्रेश पोजीशन बनाते वक्त क्या ध्यान में रखें?
जानिए अनिल सिंघवी से
LIVE👉 https://t.co/oPI4nmKi5s#StockMarket #TradingView @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/A4O412yl6c
निफ्टी के लिए ये हैं 3 अहम लेवल
- 18125
- 18350
- 18600
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निफ्टी 18125 के लेवल के पार बंद होता है तो लाइफ टाइम हाई आसानी से देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि 18000 के पार कई बार प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है. फ्रेश पोजीशन बनाते समय कई बातों का ध्यान रखना होगा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फ्रेश पोजीशन के लिए इन बातों पर रखें ध्यान
अनिल सिंघवी ने कहा कि फ्रेश पोजीशन ये देखकर बनाना कि नीचे का एक करेक्शन देखना पड़ सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अब महंगाई बढ़ने की रेस कम है, अब महंगाई कितनी जल्दी घटती है और कितना ज्यादा घटती है इस पर फोकस करना है.
अनिल सिंघवी का कहना है कि खराब वाला समय निवेशकों के लिए निकल चुका है. नवंबर सीरीज को लेकर अनिल सिंघवी का ये ही व्यू है कि पहला हफ्ता सिर्फ ऑब्जर्बेशन रहेगी और पोजीशन आउटलुक अगले सोमवार से बनेगा. तब तक बाजार पॉजिटिव रहेंगे.
10:48 AM IST