
Diwali Market Outlook: दिवाली के मौके पर निवेशकों के लिए Zee Business के एक ताजा पोल ने साफ कर दिया है कि बाजार की नज़रें अगली दिवाली तक फिर से इक्विटी पर टिकी हैं. निवेशक मान रहे हैं कि अगले एक साल में भारतीय शेयर बाजार सभी एसेट क्लास में सबसे बेहतर रिटर्न दे सकता है.
पोल के अनुसार, 57% निवेशकों ने माना कि अगली दिवाली तक इक्विटी मार्केट सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगा. वहीं 21% निवेशक गोल्ड को और 14% निवेशक सिल्वर को मजबूत रिटर्न देने वाला एसेट मानते हैं. रियल एस्टेट और डेब्ट मार्केट को लेकर भरोसा अपेक्षाकृत कम दिखा, जहां डेब्ट में सिर्फ 8% निवेशकों ने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
जब निवेशकों से पूछा गया कि अगले एक साल में इक्विटी मार्केट में कितनी तेजी की उम्मीद है, तो 50% लोगों ने कहा कि 5-10% की बढ़त संभव है. वहीं 25% निवेशकों को भरोसा है कि मार्केट 15% से ज्यादा उछाल दिखा सकता है. 17% लोगों ने मामूली 0-5% की तेजी का अनुमान जताया, जबकि 8% को 10-15% की रेंज में बढ़त की उम्मीद है.
निफ्टी को लेकर ज्यादातर निवेशकों का मानना है कि अगले साल दिवाली तक निफ्टी 27,000 से 28,000 के बीच रहेगा. 45% प्रतिभागियों ने कहा कि निफ्टी 27,000-27,500 की रेंज में रहेगा, जबकि 18% लोगों ने 27,500-28,000 के स्तर का अनुमान लगाया. वहीं 9% निवेशक निफ्टी को 29,000 के ऊपर जाते देख रहे हैं, यानी बाजार में तेजी को लेकर भरोसा कायम है.
बैंकिंग शेयरों पर भी निवेशकों का रुख मजबूत बना हुआ है. पोल के मुताबिक 38% निवेशक मानते हैं कि बैंक निफ्टी 62,000 के ऊपर पहुंच सकता है, जबकि 38% को लगता है कि यह 60,000-61,000 के बीच रहेगा. 24% लोगों का अनुमान है कि बैंक निफ्टी 58,000-59,000 की रेंज में टिकेगा.
पोल में भाग लेने वाले निवेशकों ने माना कि आने वाले महीनों में BFSI, रियल एस्टेट, फार्मा और मेटल सेक्टर पर ध्यान देना चाहिए. इन सेक्टरों में बेहतर कमाई और मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है.
निवेशकों की पसंद में SBI, ICICI Bank, Reliance, Bajaj Auto, Max Healthcare, Hind Copper और Premier Energies जैसे स्टॉक्स शामिल हैं. ये वो कंपनियां हैं जिनसे आने वाले साल में रिटर्न के साथ स्थिरता की भी उम्मीद की जा रही है. कुल मिलाकर, इस पोल से साफ है कि निवेशक अब भी भारतीय इक्विटी मार्केट की ताकत पर भरोसा रखे हुए हैं. मजबूत कॉर्पोरेट नतीजे, गिरती ब्याज दरों की उम्मीद और घरेलू फंड फ्लो बाजार को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.