यहां 72 रुपए लीटर से नीचे आया डीजल, पेट्रोल ने भी दी राहत
देश की राजधानी दिल्ली में दो महीने से अधिक समय बाद डीजल का दाम 72 रुपये लीटर से नीचे आया है.
मुंबई में 82.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल. (फाइल फोटो)
मुंबई में 82.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल. (फाइल फोटो)
देश की राजधानी दिल्ली में दो महीने से अधिक समय बाद डीजल का दाम 72 रुपये लीटर से नीचे आया है. पेट्रोल का भाव घटकर 77.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो नौ अगस्त के बाद का सबसे निचले स्तर है.
दिल्ली में पेट्रोल आया 77 रुपए के स्तर पर
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 77.10 रुपये, 79.04 रुपये, 82.62 रुपये और 80.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
डीजल 71.93 रुपए में बिक रहा
चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 71.93 रुपये, 73.79 रुपये, 75.36 रुपये और 76.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में छह सितंबर को डीजल का भाव 71.55 रुपये लीटर था, उसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल चार अक्टूबर को 75.45 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगस्त में था इतना रेट
पेट्रोल का भाव नौ अगस्त को दिल्ली में 77.06 रुपये लीटर था, जबकि 4 अक्टूबर को 84 रुपये लीटर हो गया था. दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 18 पैसे, कोलकाता में 17 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 17 पैसे प्रति लीटर.
एजेंसी इनपुट के साथ
08:49 AM IST