शेयर बाजार में आज इन शेयरों पर खबरें और तिमाही रिजल्ट दिखाएंगे असर, निवेशक रखें इन पर नजर
Stock Market: टाटा पावर पर भी निवेशक आज फोकस करें. कंपनी की अपने एसेट बिक्री से 2500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसके अलावा आज फार्मा कंपनी पर भी नजर रखें. अल्केम लैब और डॉ. रेड्डीज पर जरूर नजर रखें. अल्केम लैब को यूएसएफडीए से मस्तिष्क की दवा को मंजूरी मिल चुकी है.
निवेशकों को लेदर और टेक्सटाइल्स पर आज खास नजर रखनी चाहिए.(रॉयटर्स)
निवेशकों को लेदर और टेक्सटाइल्स पर आज खास नजर रखनी चाहिए.(रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज कई कंपनियों के नतीजे आएंगे. इनमें से कुछ कंपनियां खबरों में हैं. इसका आज शेयर पर असर देखा जा सकता है. इन शेयरों में आज 5 पैसा कैपिटल पर नजर रखें. कंपनी का राइट इश्यू आज से खुल रहा है. इस स्टॉक का का रेश्यो वन इज टू वन है. इसकी कीमत 80 रुपये प्रति शेयर है.
दूसरा शेयर है रिलायंस निप्पोन एएमसी. निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस जापान की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है, इनका 25.33 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आज से ओपन ऑफर खुलने जा रहा है. 5 अगस्त तक यह ओपन ऑफर चलेगा. ओपन ऑफर प्राउस 230 रुपये का है. इसकी कल की क्लोजिंग 227.60 रुपये की है. रिलायंस कैपिटल पर इसका किस तरह का असर होगा यह देखना होगा, क्योंकि उसकी करीब 32 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
एक स्टॉक है डीएचएफएल. कल इनके ऑडिटेड नंबर आए थे. हालांकि ऑडिटेड और अनऑडिटेड नंबर में कोई ज्यादा फर्क नहीं है. लेकिन ऑडिटर्स ने इस कंपनी को लेकर कुछ सवाल खड़े किए हैं. पहला ये कि कंपनी ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए हैं. दूसरा, कर्ज के रोल ओवर और कुल लोन डिवेंचर्स पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. डीएचएफएल को लेकर एक और खबर है कि एनएसई पर इनकी जो आठ लिस्टेड एनसीडी हैं, उनकी ट्रेडिंग अब बंद होगी. इसके लिए तारीख 31 जुलाई है.
#NewsImpact | पूजा त्रिपाठी से जानिए नतीजों और खबरों के दम पर आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन। @AnilSinghviZEE @poojat_0211 pic.twitter.com/0NGAxy9tcT
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 23, 2019
TRENDING NOW
निवेशकों को लेदर और टेक्सटाइल्स पर आज खास नजर रखनी चाहिए. क्योंकि आज लोकसभा में वेतन बिल पेश होगा. इसमें न्यूनतम वेतन संबंधी सीमा लगाने की बात सामने आ सकती है. साथ ही कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के सालाना लाइसेंस पर भी विचार किया जाएगा.
टाटा पावर पर भी निवेशक आज फोकस करें. कंपनी की अपने एसेट बिक्री से 2500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसके अलावा आज फार्मा कंपनी पर भी नजर रखें. अल्केम लैब और डॉ. रेड्डीज पर जरूर नजर रखें. अल्केम लैब को यूएसएफडीए से मस्तिष्क की दवा को मंजूरी मिल चुकी है. डॉ. रेड्डीज को भी दवा की मंजूरी मिल चुकी है. सनफार्मा पर नजर रखें, इसे भी दवा संबंध मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा इंटलेक्ट डिजाइन और गार्डन रीच पर भी फोकस रखें.
09:53 AM IST