DHFL-अडानी के शेयर पर रहेगी निवेशकों की खास नजर, जानिए क्या हैं खबरें
शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती का रुख दिख रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 11.00 बजे 86 अंकों की मजबूती के साथ 39,870 पर कारोबार कर रहा था.
DHFL के प्रमोटरों ने आधार हाउसिंग में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया है. (DNA)
DHFL के प्रमोटरों ने आधार हाउसिंग में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया है. (DNA)
शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती का रुख दिख रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 11.00 बजे 86 अंकों की मजबूती के साथ 39,870 पर कारोबार कर रहा था. 'जी बिजनेस' ने कुछ ऐसे शेयर चुने हैं, जिनमें आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्य रजत देवगन ने बताया कि सिंजिन इंटरनेशनल में 1:1 बोनस इश्यू की एक्स डेट आज है. आज इस पर फोकस रहेगा. वेदांता-तूतीकोरिन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. DHFL के प्रमोटरों ने आधार हाउसिंग में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया है. इस डील से प्रमोटरों को 2200 करोड़ रुपए मिलेंगे. इससे कंपनी को 500 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. प्रमोटरों ने BCP टॉपको ब्लैकस्टोन को 9.15 फीसदी हिस्सेदारी बेची है.
रजत ने बताया कि इसके अलावा स्टरलाइट टेक और पेट्रोनेट एलएनजी को लेकर भी अलग-अलग खबरें हैं. स्टरलाइट के प्रमोटरों ने अपनी 52 फीसदी हिस्सेदारी छुड़वा ली है. पेट्रोनेट एलएनजी अपनी क्षमता का विस्तार कर रही है. वोडाफोन आइडिया की CARE ने रेटिंग घटा दी है. लंबी अवधि की NCD रेटिंग AA से घटाकर A+ कर दी है.
TRENDING NOW
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम की सदस्य पूजा त्रिपाठी ने बताया कि एवरेडी इंडस्ट्रीज की इंडिया रेटिंग घटा दी गई है. लंबी अवधि की रेटिंग A+ से घटाकर BBB की गई है. अल्ट्राटेक सीमेंट के 2500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को पर्यावरण मंजूरी मिली है. कंपनी आंध्र प्रदेश में नया सीमेंट प्लांट लगा रही है.
#NewsImpact | जानिए खबरों के दम पर आज कौन से शेयरों में रहेंगे फोकस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) 11 June 2019
@AnilSinghviZEE @poojat_0211 @sandeepgrover09 pic.twitter.com/jvV1sJr9Y2
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने बताया कि थॉमस कुक ग्रुप को लेकर खबर है कि चीनी कंपनी फोसुन टूर ऑपरेटर कारोबार खरीद सकती है. इंडसइंड बैंक और भारत फाइनेंशियल के मर्जर को NCLT की मंजूरी मिली है. टाटा स्पॉन्ज की बोर्ड बैठक 13 जून को प्रस्तावित है. अडानी इंटरप्राइजेज को लेकर अच्छी खबर है. कंपनी ने अपने 51.53 लाख शेयर गिरवी रखे थे, उसे छुड़वा लिया है.
11:47 AM IST