शेयर बाजार में डाबर के शेयर में जोरदार गिरावट, जानिए क्यों लुढ़का शेयर
शेयर बाजार में एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी डाबर के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखी गई. यह शेयर लगभग 3.5 फीसदी की कमजोरी के साथ शेयर बाजार में कारोबार कर रहा था. जी बिजनेस की इस रिपोर्ट में जानिए कि क्यों गिरा डाबर का शेयर और आने वाले समय में इस शेयर का क्या हाल रहेगा.
डाबर इंडिया के शेयर में मंगलवार को भारी गरिावट देखी गई (फाइल फोटो)
डाबर इंडिया के शेयर में मंगलवार को भारी गरिावट देखी गई (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी डाबर के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखी गई. यह शेयर लगभग 3.5 फीसदी की कमजोरी के साथ शेयर बाजार में कारोबार कर रहा था. जी बिजनेस की इस रिपोर्ट में जानिए कि क्यों गिरा डाबर का शेयर और आने वाले समय में इस शेयर का क्या हाल रहेगा.
गोल्डमैन सेक्स ने घटाई रेटिंग
डाबर के शेयर में गिरावट की मुख्य वजह रही कि डाबर के शेयर को रेटिंग एजेंसी गोल्डमैन सेक्स ने न्यूट्रल से घटा कर सेल कर दी है. मतलब रेटिंग एजेंसी इस शेयर को बेचने का सुझाव दे रही है. रेटिंग एजेंसी गोल्डमेन सेक्स ने डाबर के शेयरों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है वो लगभग 334 रुपये का है. ये मौजूदा भाव से लगभग 17 फीसदी तक कम है.
इस वजह से दी गई सेल की रेटिंग
दरअसल डाबर का कारोबार देश के ग्रामीण इलाकों में काफी अधिक है. ग्रामीण इलाकों में कृषि व गैर कृषि क्षेत्र में काम कर रहे लोग है उनकी आय में कमी आई है. इससे उनके क्रय करने की क्षमता पर असर पड़ रहा है. ऐसे में डाबर की बिक्री पर भी असर पड़ेगा. आने वाले समय में मानसून के देरी से आने के चलते भी कृषि क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की आय पर असर पड़ेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार में है कड़ी प्रतिस्पर्धा
डाबर के मुख्य सेगमेंट में पिछले कुछ समय में प्रतस्पर्धा काफी बढ़ गई है. रेटिंग एजेंसी का मानना है कि जूस सेगमेंट में डाबर को आईटीसी और पेप्सिको से काफी कड़ा कॉम्पटीशन मिल रहा है. वहीं हेयर केयर में कंपनी को बजाज और मैरिको जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है. वहीं अगर ओरल केयर की बात करें तो कंपनी को कोलगेट बेहतर विकल्प नजर आ रहा है.
04:49 PM IST