Stocks in News: Voltas, Dabur, LIC IPO समेत यहां रखें नजर, खबरों के दम पर दौड़ लगा सकते हैं ये शेयर
Stocks in News: आज शेयर बाजार ये शेयर खबरों के दम पर दौड़ लगा सकते हैं. खरीदारी से पहले एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें.
Stocks in News: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब चौथी तिमाही के अपने नतीजे शेयर कर रही है. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Consumer के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वही मार्जिन भी बढ़ा है.
Havells के नतीजे अनुमान के मुताबिक है. मुनाफा और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
Deepak Nitrite के नतीजे मिले जुले रहे. मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में गिरावट है.
OFSS के तिमाही नतीजे कमजोर रहे हैं. रेवेन्यू फ्लैट रहा और मुनाफे मे हल्की बढ़ोतरी है. EBIT और मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है.
💫📊आज Dabur India, Exide Industries, Indus Towers और Voltas समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 5, 2022
LIC IPO पहले दिन कितना भरा?
किन कंपनियों के आएं नतीजे?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
📈बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StockInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/xIugXCqvqj
ABB के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं. आय में 20 फीसदी की तेजी और मुनाफे में 2.6 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Voltas, Dabur, Cholamandalam Investment, Exide, Indus Tower समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे.
Colgate के शेयर पर नजर रहेगी. आज 21 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की एक्स डेट है.
LIC IPO आज दूसरा दिन है और ये 9 मई तक खुला रहेगा. पहले दिन आईपीओ 60 फीसदी से ज्यादा भर गया है.
08:38 AM IST