CSB बैंक के IPO का आज दूसरा दिन, अनिल सिंघवी से जानिए कैसे बनेगा शेयर में पैसा
केरल के प्राइवेट बैंक सीएसबी बैंक (CSB Bank) के आईपीओ का आज दूसरा दिन है. बैंक ने IPO के जरिए 410 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट तय किया है. यह आईपीओ 26 नवंबर तक खुला रहेगा.
CSB Bank का नाम पहले कैथोलिक सीरियन बैंक था. लेकिन अब इसका नाम बदल कर सीएसबी बैंक हो गया है.
CSB Bank का नाम पहले कैथोलिक सीरियन बैंक था. लेकिन अब इसका नाम बदल कर सीएसबी बैंक हो गया है.
IRCTC की शानदार लिस्टिंग के बाद IPO से धमाकेदार कमाई का एक बार फिर मौका है. केरल के प्राइवेट बैंक सीएसबी बैंक (CSB Bank) के आईपीओ का आज दूसरा दिन है. पहले दिन आईपीओ पूरा भर चुका है. लेकिन, निवेशकों का पैसा कैसे बनेगा? किस रेंज के लिए निवेश करना सही है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने IPO पर अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी के मुताबिक, निवेशकों को CSB बैंक के IPO में छोटे लिस्टिंग गेन के लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर पैसा लगाना चाहिए.
बैंक ने IPO के जरिए 410 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट तय किया है. यह आईपीओ 26 नवंबर तक खुला रहेगा. 4 दिसंबर को सीबीएस बैंक का शेयर स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) में लिस्ट होगा. आईपीओ के बाद सीबीएस बैंक (CSB Bank) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध हो जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ (CSB Bank IPO) के तहत 24 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 10 रुपए मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा निवेशकों द्वारा 1.97 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जिससे 385 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
75 शेयरों के लिए कराएं बुकिंग
CSB Bank के मुताबिक, आईपीओ (IPO) के लिये शेयर (Share Price) के मूल्य का दायरा 193-195 रुपए तय किया गया है. इस आईपीओ के शेयर की कीमत 193-195 रुपए के बीच तय की गई है. इस बैंक का आईपीओ खरीदने के लिए आपको कम से कम 75 शेयर और इसके गुणकों में रजिस्ट्रेशन करना होगा.
CSB बैंक के IPO में छोटे लिस्टिंग गेन के लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर पैसे लगाएं: अनिल सिंघवी#EditorsTake #NewIPO @CSB_Bank @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/AsP2yPwsR1
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2019
CSB बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सीवीआर राजेंद्रन के मुताबिक, तीन बीमा कंपनियां HDFC लाइफ, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस और ICICI प्रुडेंशियल अपनी सम्मिलित करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. फेडरल बैंक भी अपनी बची 1.68 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहा है. आईपीओ से प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 50.09 फीसदी से घटकर 49.73 फीसदी पर आ जाएगी. रिजर्व बैंक के प्रावधानों के तहत, प्रोमोटर्स को अपनी हिस्सेदारी घटाकर अगले पांच साल में 40 फीसदी और 15 साल में 15 फीसदी पर लाने की जरूरत है.
कैथोलिक सीरियन से सीएसबी बैंक
CSB Bank का नाम पहले कैथोलिक सीरियन बैंक था. लेकिन अब इसका नाम बदल कर सीएसबी बैंक हो गया है. नाम में सीरियन शब्द जुड़ा होने के कारण इस बैंक के विदेशी निवेशकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
लंबे समय से युद्ध झेल रहे पश्चिमी एशियाई देश सीरिया के कारण बहुत से बैंकों ने सीरिया को अपने यहां बैन किया हुआ है. इसलिए विदेशी बैंक कैथलिक सीरियन बैंक में सीरिया शब्द देखते ही उसे अपनेआप ही हटा देते हैं. इस परेशानी को देखते हुए बैंक का नाम बदलकर सीएसबी बैंक कर दिया गया है.
11:19 AM IST