CSB बैंक के आईपीओ को मिला शानदार सब्सक्रिप्शन, निवेशकों को मिलेगा मोटा मुनाफा
केरल के प्राइवेट बैंक सीएसबी बैंक (CSB Bank) के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 86.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
केरल के प्राइवेट बैंक सीएसबी बैंक (CSB Bank) के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 86.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास शाम 6.45 मिनट तक उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, केरल से शुरू किए गए इस बैंक के आईपीओ के लिये कुल 100 करोड़ रुपये से अधिक शेयरों के लिये बोलियां आईं जबकि निर्गम का आकार 1.15 करोड़ शेयरों का है.
CSB Bank का आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला और 4 दिसंबर को बैंक के शेयर स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) में लिस्टिड होंगे. इस आईपीओ (CSB Bank IPO) के तहत 24 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 10 रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए. मौजूदा निवेशकों द्वारा 1.97 करोड़ शेयर बेचकर 385 करोड़ रुपये जुटाए का टारगेट तय किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 62.18 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 164.68 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में
44.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
75 शेयरों के लिए हुई बुकिंग
CSB Bank के मुताबिक, आईपीओ (IPO) के लिये शेयर (Share Price) के मूल्य का दायरा 193-195 रुपये तय किया गया था. इस बैंक का आईपीओ खरीदने के लिए आपको कम से कम 75 शेयर और इसके गुणकों में रजिस्ट्रेशन किया गया था.
कैथोलिक सीरियन से सीएसबी बैंक
CSB Bank का नाम पहले कैथोलिक सीरियन बैंक था. लेकिन अब इसका नाम बदल कर सीएसबी बैंक हो गया है. नाम में सीरियन शब्द जुड़ा होने के कारण इस बैंक के विदेशी निवेशकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लंबे समय से युद्ध झेल रहे पश्चिमी एशियाई देश सीरिया के कारण बहुत से बैंकों ने सीरिया को अपने यहां बैन किया हुआ है. इसलिए विदेशी बैंक कैथलिक सीरियन बैंक में सीरिया शब्द देखते ही उसे अपनेआप ही हटा देते हैं. इस परेशानी को देखते हुए बैंक का नाम बदलकर सीएसबी बैंक कर दिया गया है.
09:11 AM IST