क्रूड के दाम दो डॉलर चढ़े, जानिए क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव
तेल मार्केटिंग (Oil Marketing) कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के कारोबार में पिछले सत्र के मुकाबले नरमी है.
पेट्रोल के दाम में पहले 5 दिन तक गिरावट जारी रही. (Dna)
पेट्रोल के दाम में पहले 5 दिन तक गिरावट जारी रही. (Dna)
तेल मार्केटिंग (Oil Marketing) कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के कारोबार में पिछले सत्र के मुकाबले नरमी है. लेकिन इस महीने बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव में अब तक दो डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.
पेट्रोल के दाम में इससे पहले 5 दिन तक गिरावट जारी रही जबकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.60 रुपये, 75.32 रुपये, 78.28 रुपये और 74.45 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.75 रुपये, 68.16 रुपये, 68.96 रुपये और 69.50 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
TRENDING NOW
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में बुधवार को 0.62 फीसदी की नरमी के साथ 62.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के दिसंबर अनुबंध में 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 56.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
10:49 AM IST