अब बिना मास्क के नहीं मिलेगा Petrol-Diesel, इस राज्य में लागू हुआ ये नियम
कोरोनो को हराने के लिए पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पंपों के संगठनों ने राज्यभर ‘मास्क नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ (No mask no oil) की व्यवस्था लागू कर दी है.
पश्चिम बंगाल में ‘मास्क नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ (No mask no oil) की व्यवस्था लागू कर दी है.
पश्चिम बंगाल में ‘मास्क नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ (No mask no oil) की व्यवस्था लागू कर दी है.
कोरोना वायरस ( Coronavirus in India) के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर सावधानियां बरत रही हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही सिर्फ जरूरी सेवाओं में कान करने वाले लोगों को ही घर से बाहर निकलने की परमिशन है. कोरोनो को हराने के लिए पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पंपों के संगठनों ने राज्यभर ‘मास्क नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ (No mask no oil) की व्यवस्था लागू कर दी है.
बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल
ऐसे में जो लोग मास्क नहीं पहने होंगे, उन्हें पेट्रोल या डीजल की बिक्री नहीं की जाएगी. लोगों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए यह व्यवस्था की गयी है. पश्चिम बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव एस. कोले ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए उन मोटरसाइकिल परिचालकों और ड्राइवरों को पेट्रोल-डीजल नहीं बेचने का निर्णय किया गया है जो मास्क नहीं पहनें होंगे.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि कई लोग पेट्रोल पंपों पर बिना मास्क के आ रहे हैं. लेकिन इस निर्णय के बारे में बताने पर वह अपनी जेब से मास्क निकालकर पहन रहे हैं. फिलहाल अभी तक इसकी प्रतिक्रिया सही है और जिनके पास मास्क नहीं हैं, उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है. एसोसिएशन में इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के करीब 2,000 पेट्रोल पंप शामिल हैं. इंडियन ऑयल के प्रवक्ता ने इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इससे पहले भी लागू हो चुके हैं कई नियम
इससे पहले यातायात नियमों का सख्त पालन कराने के लिए भी इस तरह के कई प्रयास किए जाते रहे हैं. हाल में दिल्ली से सटे नोएडा में स्थानीय प्रशासन ने दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट पहनने को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए ‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ का अभियान चलाया है. वहीं देश के अलग-अलग शहरों में पहले भी ‘सीट बेल्ट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ जैसे अभियान चलाए जाते रहे हैं.
10:25 AM IST