फिर कोरोना के डर से सहमे बाजार, सेंसेक्स 806 अंक टूटा, निफ्टी 11900 के नीचे बंद
कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप चीन से बाहर निकल कर कई अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है, जिसके असर वैश्विक बाजारों पर देखने को मिला है. दुनियाभर के बाजार कोनोरा वायरस के डर से सहम गए हैं. सोमवार कारोबार के दौरान एशियन, यूरोपियन और ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट आई.
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 806 अंक टूटकर बंद हुआ है.
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 806 अंक टूटकर बंद हुआ है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप चीन से बाहर निकल कर कई अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है, जिसके असर वैश्विक बाजारों पर देखने को मिला है. दुनियाभर के बाजार कोनोरा वायरस के डर से सहम गए हैं. सोमवार कारोबार के दौरान एशियन, यूरोपियन और ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट आई है, जिसका असर भारतीय बाजारों (Share market) पर भी देखने को मिला है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 806 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty 50) 251 अंक नीचे फिसल गया है. बता दें कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा है. इस समय यह ईरान और इटली में भी फैल चुका है.
Sensex - 40363
806 अंक नीचे बंद हुआ है.
Bank Nifty - 30455
487 अंक गिरकर बंद हुआ है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty 50 - 11892
251 नीचे बंद हुआ है.
लाल निशान पर बंद हुए दिग्गज शेयर्स
दिग्गज शेयरों की बात करें तो NSE पर आज सभी शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. कोई भी शेयर हरे निशान में बंद नहीं हुआ है. दिनभर के कारोबार के बाद जेएसडब्लू स्टील, वेंदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, इंफ्राटेल, मारुति और ग्रासिम के शेयर्स गिरकर बंद हुए हैं.
गिरकर बंद हुए ये सभी शेयर्स
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी 50 शेयरों और सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बिकवाली आ गई है. इसके अलावा बैंक निफ्टी के भी 12 शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
गिरकर बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स
आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सभी सेक्टर गिरकर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप और मिडकैप में भी आई गिरावट
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 233.37 अंक गिरकर 14513.15 के स्तर पर बंद हुए है.
- मिडकैप इंडेक्स 250.33 अंक गिरकर 15444.08 के स्तर पर बंद हुए हैं.
- CNX मिडकैप इंडेक्स 345.70 अंक गिरकर 17764.10 के स्तर पर बंद हुए हैं.
04:23 PM IST