बाजार में कोरोना का कोहराम जारी, सेंसेक्स 2500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 9200 के करीब
दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 2500 अंक तक टूट गया और निफ्टी भी 670 अंक गिरकर 9,290.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 1900 अंक गिरकर 32,200 के करीब आ गया है.
बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 1900 अंक गिरकर 32,200 के करीब आ गया है.
हफ्ते के पहले दिन भी बाजार ने भारी बिकवाली के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. दुनियाभर के बाजारों पर आज भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. घरेलू बाजार में सेंसेक्स ने 1300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 2500 अंक तक टूट गया और निफ्टी भी 670 अंक गिरकर 9,290.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी आज काफी कमजोरी देखने को मिल रही है. बता दें बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 1900 अंक गिरकर 32,200 के करीब आ गया है. इसके अलावा निफ्टी में भी 529 अंकों की गिरावट आ गई है.
सेंसेक्स 1326 अंकों की गिरावट के साथ खुला
सेंसेक्स - 32,776.72
गिरा - 1326 अंक
TRENDING NOW
निफ्टी 399 अंक गिरकर खुला
निफ्टी - 9555.60
गिरा - 399.60
बैंक निफ्टी 1173 अंक गिरा
बैंक निफ्टी - 23993
गिरा - 1173.45
#MarketOpening | भारी गिरावट के साथ खुला बाजार#Sensex #Nifty #ZBizBazaar pic.twitter.com/rRIZRkMPxG
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2020
दिग्गज शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे
दिग्गज शेयरों की बात करें तो अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, वेंदांता, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्लू स्टील के शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसेक अलावा एनएसई पर सिर्फ यस बैंक हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लाल निशान में ट्रेड कर रहे सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
#DollarVsRupee | 14 पैसे कमजोर खुला रुपया#Rupee pic.twitter.com/Lt3EbjyO5a
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2020
14 पैसे गिरकर खुला रुपया
रुपए ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे कमजोर होकर 74.06 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत होकर 73.92 के स्तर पर बंद हुआ था.
02:55 PM IST