जान और पैसा दोनों बचाओ... #BandKaroBazaar, अनिल सिंघवी ने फिर उठाई निवेशकों की आवाज
ज़ी बिज़नेस निवेशकों के हित के लिए मांग उठा रहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए एक्सचेंज, SEBI और सरकार को शेयर बाजार को बंद करने का ऐलान करना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी लगातार कह रहे हैं कि पैसा बचाने के साथ-साथ जान बचाना भी जरूरी है.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी लगातार कह रहे हैं कि पैसा बचाने के साथ-साथ जान बचाना भी जरूरी है.
ग्लोबल मार्केट से लेकर घरेलू मार्केट तक शेयर बाजारों में कोरोना वायरस का आतंक मचा है. पिछले एक महीने में ग्लोबल मार्केट लगभग 20 फीसदी टूट चुके हैं. घरेलू बाजारों भी 25 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. देशभर कोरोना से बचाव के लिए सबको एतिहात बरतने के लिए कहा गया है. सरकारी महकमों से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक वर्क फ्रॉम होम की रणनीति अपना चुके हैं. अब शेयर बाजार पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है. मांग उठ रही है कि घरेलू शेयर बाजारों को भी कोरोना वायरस से बचाए रखने के लिए बंद कर देना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस निवेशकों के हित के लिए मांग उठा रहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए एक्सचेंज, SEBI और सरकार को शेयर बाजार को बंद करने का ऐलान करना चाहिए. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी लगातार कह रहे हैं कि पैसा बचाने के साथ-साथ जान बचाना भी जरूरी है. ज़ी बिज़नेस इसे लेकर एक मुहिम शुरू की है. साथ ही लोगों से भी राय मांगी है कि क्या बाजार बंद होना चाहिए. अगर आपको लगता है बाजार बंद होना चाहिए तो ज़ी बिज़नेस के साथ जुड़िए और ट्विटर पर #BandKaroBazaar के साथ ट्वीट कर अपनी राय दें.
ज़ी बिज़नेस की मुहिम, जान और पैसा दोनों बचाओ....बंद करो बाजार...#BandKaroBazaar पर ट्वीट कर दें अपनी राय#NSE #BSE #CoronaVirus @AnilSinghvi_ @SEBI_India @NSEIndia @BSEIndia @FinMinIndia @nsitharaman @ianuragthakur @ashishchauhan @vikramlimaye @nsitharamanoffc @Anurag_Office pic.twitter.com/tzimWojnAK
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2020
क्योंकि, जरूरी है बंद करना?
अनिल सिंघवी का मानना है कि बाजार में कमाई के और मौके मिलेंगे. देशभर में वर्क फ्रॉम होम पॉसिबल है. लेकिन ब्रोकिंग फर्म के पास फिलहाल ऐसी कोई तकनीक नहीं है जो वर्क फ्रॉम होम किया जा सके. इसलिए जरूरी है कि एक्सचेंज को पूरी तरह बंद कर देना चाहिए. लोग सुरक्षित रहेंगे तो बाजार में कमाई का मौका तो आने वाले समय में भी मिल सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
नंबर 1 ट्रेंड बना #BandkaroBazaar
ज़ी बिज़नेस भी शेयर बाजार को बंद करने की मुहिम में एक पोल भी चला रहा है कि कोरोना संकट के चलते बाजार को बंद किया चाहिए? आप अपना जवाब हां या नहीं में दे सकता है. ये पोल ज़ी बिज़नेस के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर है. खास बात ये है कि ज़ी बिज़नेस की मुहिम के तुरन्त बाद दुनियाभर में #BandkaroBazaar लगातार ट्रेंड कर रहा है. भारत में #BandkaroBazaar नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है.
09:31 AM IST