IPO: वेस्टवाटर रियूज सर्विस देने वाली कंपनी कॉनकोर्ड एनवायरो सिस्टम लाएगी आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी
Concord Enviro Systems IPO: आईपीओ में 175 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किये जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तकों और एक निवेशक द्वारा 35,69,180 शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) लाई जाएगी.
Concord Enviro ने जुलाई में सेबी के पास शुरुआती आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. (File Photo)
Concord Enviro ने जुलाई में सेबी के पास शुरुआती आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. (File Photo)
Concord Enviro Systems IPO: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये पूंजी जुटाने के लिये मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से मंजूरी मिल गई है. दस्तावेज मसौदे के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 175 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किये जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तकों और एक निवेशक द्वारा 35,69,180 शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) लाई जाएगी.
ओएफएस के तहत प्रोमोटर प्रयास गोयल और प्रेरक गोयल, प्रोमोटर ग्रुप नम्रता गोयल, निधि गोयल और पुष्पा गोयल और निवेशक एफ होल्डिंग्स अपने शेयरों की पेशकश करेंगे. बाजार नियामक Sebi ने बताया कि Concord ने जुलाई में सेबी के पास शुरुआती आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. इसे 30 अगस्त को सेबी का ऑब्जर्बेशन मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का 'ऑब्जर्बेशन' जरूरी होता है.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी के कॉनकॉर्ड एनवायरो एफजेडई (Concord Enviro FZE) में निवेश के लिए किया जाएगा, जो शारजाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्री जोन (Sharjah International Airport Free Zone) में एक असेंबली यूनिट के निर्माण के फंडिंग के संबंध में है. इसके अलावा, कंपनी डेट पेमेंट और जनरल कॉरपोरेट जरूरतों पर खर्च करेगी.
इश्यू के मैनेजर
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और Equirus Capital इश्यू के बुक-रनिंग मैनेजर हैं. Concord Enviro Systems इंडस्ट्रियल वेस्टवाटर रियूज और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सॉल्यूशंस के लिए एक एंटिग्रेटेड सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है.
01:22 PM IST