कमोडिटी बाजार : मूंग के बाद NCDEX में शुरू हुआ बासमती- पूसा 1121 का वायदा कारोबार
एनसीडीईएक्स में बुधवार से धान (बासमती)- पूसा 1121 का वायदा कारोबार शुरू हो गया है. बाजार के पहले ही दिन बासमती अगस्त का अनुबंध 4,222 रुपये प्रति क्विंटल, सितंबर का अनुबंध 4,000 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता दिखाई दिया.
देश में कुल मिलाकर 11.60 करोड़ टन चावल उत्पादन होता है जिसमें से बासमती का उत्पादन करीब 55 लाख टन है. यह वैश्विक स्तर पर होने वाले कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक है.
देश में कुल मिलाकर 11.60 करोड़ टन चावल उत्पादन होता है जिसमें से बासमती का उत्पादन करीब 55 लाख टन है. यह वैश्विक स्तर पर होने वाले कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक है.
कृषि जिंसों में वायदा कारोबार करने वाले अग्रणी बाजार एनसीडीईएक्स में इस हफ्ते दो नई जिंस और जुड़ गई हैं. मूंग के बाद अब यहां बासमती धान का कारोबार भी शुरू हो गया है. एनसीडीईएक्स में बुधवार से धान (बासमती)- पूसा 1121 का वायदा कारोबार शुरू हो गया है. हरियाणा का करनाल इसका मूल डिलीवरी केंद्र बना रहेगा जबकि ‘धान (बासमती)- पूसा 1121’ वायदा अनुबंध के लिये सोनीपत अतिरिक्त डिलीवरी केंद्र होगा. अनिवार्य डिलीवरी विकल्प के साथ निवेशक 10 टन तक कारोबार कर सकते हैं. धान से पहले सोमवार को मूंग का कारोबार शुरू किया गया था.
एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि अनाज उद्योग के लगातार समर्थन से हम उत्साहित हैं और वायदा अनुबंध की सफल शुरुआत की हम उम्मीद कर रहे हैं. एनसीडीईएक्स में पहले से ही गेहूं और मक्का का वायदा उसके मंच पर है. धान (बासमती)- पूसा 1121 के भी इससे जुड़ने से मूल्य श्रंखला में निर्णय प्रक्रिया में सुधार आयेगा.
बाजार के पहले ही दिन बासमती अगस्त का अनुबंध 4,222 रुपये प्रति क्विंटल, सितंबर का अनुबंध 4,000 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करता दिखाई दिया.
TRENDING NOW
देश में कुल मिलाकर 11.60 करोड़ टन चावल उत्पादन होता है जिसमें से बासमती का उत्पादन करीब 55 लाख टन है. यह वैश्विक स्तर पर होने वाले कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक है. शेष 30 प्रतिशत बासमती पाकिस्तान में होता है.
सोमवार को शुरू हुआ था मूंग का कारोबार
बता दें कि सोमवार, 8 जुलाई को एमसीडीईएक्स में मूंग में वायदा कारोबार शुरू हुआ था. पहले दिन के कारोबार में 1,000 टन का अच्छा वोल्यूम रहा. एनसीडीएक्स पर दोपहर बाद मूंग के अगस्त अनुबंध में 5,905 रुपये प्रति क्विंटल और सितंबर अनुबंध में 5,965 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार चल रहा था, जबकि सत्र के आरंभ में दोनों अनुबंधों में मूंग का भाव क्रमश: 5,705 रुपये और 5,948 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला. कारोबार के दौरान अगस्त अनुबंध में भाव 5,978 रुपये और सितंबर अनुबंध में 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तक उछला. दोनों अनुबंधों में ओपन इंटेरेस्ट 330 रहा.
आज बुधवार को मूंग का अगस्त का अनुबंध 6050 रुपये प्रति क्विंटल और सितंबर का अनुबंध 6119 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा था. बीते दो दिनों में मूंग के सौदों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक का उछाल देखा गया है.
मूंग का मुख्य डिलीवरी सेंटर राजस्थान स्थित मेड़ता शहर बनाया गया है. इसके अलावा नोखा, जोधपुर और श्रीगंगानगर में अतिरिक्त डिलीवरी सेंटर होंगे.
03:19 PM IST