कमोडिटी बाजार : धातुओं की कीमतों में उछाल, सीसा और चांदी में सुधार
एमसीएक्स में सीसा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 पैसे अथवा 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 144.15 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
वायदा बाजार में सौदों के लिवाली के चलते सीसा, तांबा, निकेल और चांदी की कीमतों में सुधार देखा गया.
वायदा बाजार में सौदों के लिवाली के चलते सीसा, तांबा, निकेल और चांदी की कीमतों में सुधार देखा गया.
कमोडिटी बाजार में बुधवार को धातु जिंसों के कारोबार में तेजी देखने को मिली. सौदों के लिवाली के चलते सीसा, तांबा, निकेल और चांदी की कीमतों में सुधार देखा गया.
बात सीसा की करें तो हाजिर बाजार की बढ़ती मांग तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सीसा की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 144.15 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
एमसीएक्स में सीसा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 पैसे अथवा 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 144.15 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,031 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
तांबा वायदा कीमतों में सुधार
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में तांबा की कीमत 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 434.05 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
एमसीएक्स में तांबा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.45 रुपये अथवा 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 434.05 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,469 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
निकेल वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग में तेजी आने के अलावा मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को निकेल की कीमत 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 876.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
एमसीएक्स में निकेल के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.40 रुपये अथवा 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 876.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,801 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
चांदी मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 39,583 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलिवरी वाली चांदी 69 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 39,583 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 2,181 लॉट का कारोबार हुआ.
मार्च डिलिवरी वाली चांदी 52 रुपये यानी 0.13 प्रतिसत बढ़कर 39,555 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 561 लॉट का कारोबार हुआ.
बाजार जानकारों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने के साथ वैश्विक बाजार में कीमती धातु में मजबूत रुख का असर वायदा कारोबार में भी चांदी में देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 15.80 डॉलर प्रति औंस पर रही.
07:59 PM IST