कमोडिटी बाजार में कहां है कमाई मौका, त्योहारों से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 258 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 37,888 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 1,965 लॉट का कारोबार हुआ.
कमोडिटी बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव का मिलाजुला रुख देखने को मिला. हालांकि स्टॉक मार्केट सुधरने से सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
कमोडिटी बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव का मिलाजुला रुख देखने को मिला. हालांकि स्टॉक मार्केट सुधरने से सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
कमोडिटी बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव का मिलाजुला रुख देखने को मिला. हालांकि स्टॉक मार्केट सुधरने से सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. उधर, कृषि जिंसों में भी कहीं उछाल तो कहीं गिरावट देखने को मिली.
ग्वारगम में गिरावट
हाजिर बाजार में सुस्त निर्यात मांग के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 107 रुपये की गिरावट के साथ 7,436 रुपये प्रति 5 क्विंटल रह गई. NCDEX में ग्वारगम के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 107 रुपये अथवा 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,436 रुपये प्रति 5 क्विंटल रह गई जिसमें 26,005 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार ग्वारगम के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 99 रुपये अथवा 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,550 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई जिसमें 42,215 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
धनिया में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को धनिया की कीमत 2.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,573 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में धनिया के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 144 रुपये अथवा 2.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,573 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 11,170 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार धनिया के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 50 रुपये अथवा 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,761 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 390 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ग्वारसीड में गिरावट
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारसीड की कीमत 17 रुपये की हानि के साथ 3,937 रुपये प्रति 10 क्विंटल रह गई.
एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 17 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,937 रुपये प्रति 10 क्विंटल रह गई जिसमें 55,220 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सोयाबीन में तेजी
सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा बाजार में सोयाबीन की कीमत 27 रुपये की तेजी के साथ 3,765 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में नवंबर महीने में डिलीवरी वाले सोयाबीन का भाव 27 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,765 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 68,940 लॉट के लिये कारोबार हुआ. सोयाबीन के दिसंबर में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 18 रुपये अथवा 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,772 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 39,430 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
एल्युमीनियम में उछाल
बढ़ते हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 133.60 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में एल्युमीनियम के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 30 पैसे अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 133.60 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 26 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सोना 258 रुपये टूटा
सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 258 रुपये गिरकर 37,888 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 258 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 37,888 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 1,965 लॉट का कारोबार हुआ.
देखें ज़ी बिजनेस LIVE TV
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.61 प्रतिशत गिरकर 1,497.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
चांदी 418 रुपये फिसली
सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 418 रुपये फिसलकर 45,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 418 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 45,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 2,961 लॉट का कारोबार हुआ.
मार्च डिलीवरी चांदी 452 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत लुढ़क कर 45,902 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 73 लॉट का कारोबार हुआ.
05:41 PM IST