कमोडिटी बाजार: लिवाली से बेस धातुओं समेत कृषि जिंसों की कीमतों में आया उछाल
वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 410.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई. तांबा के अलावा सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला.
वायदा कारोबार में सोना 124 रुपये बढ़कर 33,145 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. (फोटो- Reuters)
वायदा कारोबार में सोना 124 रुपये बढ़कर 33,145 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. (फोटो- Reuters)
स्टॉक मार्केट में लगातार चार कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 86 अंक चढ़ गया. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा रुपये के मजबूत होने से कुल बाजार धारणा में सुधार हुआ. उधर, स्टॉक मार्केट के साथ-साथ आज कमोडिटी मार्केट में भी अच्छी लिवाली देखने को मिली. सोने-चांदी समेत बेस धातुओं की कीमतों में उछाल रहा.
तांबा वायदा कीमतों में तेजी
घरेलू हाजिर बाजार में तेजी आने के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 410.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में तांबा के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.05 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 410.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 27,128 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
जस्ता में गिरावट
घरेलू हाजिर बाजार से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 204.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में जस्ता के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 65 पैसे अथवा 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 204.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 4,841 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्वारगम में उछाल
हाजिर बाजार में मजबूत निर्यात मांग के बीच मंगलवार को वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 26 रुपये की तेजी के साथ 8,527 रुपये प्रति पांच क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,527 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 58,150 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ग्वारगम के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 13 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,655 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 47,975 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
चांदी में तेजी
सटोरियों के नए सौदे करने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 37,188 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में , जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 96 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 37,188 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 19,112 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 145 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 7,403 लॉट का कारोबार हुआ.
सोना 124 रुपये मजबूत
हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मजबूत मांग से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना 124 रुपये बढ़कर 33,145 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त महीने में डिलिवरी वाला सोना 124 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 33,145 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 18,135 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.44 प्रतिशत बढ़कर 1348.80 डॉलर प्रति औंस रहा.
सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी
विदेशों से मजबूती के संकेत के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोयाबीन की कीमत 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,657 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत ग्रहण करते हुए निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो के आकार को बढ़ाया जिससे यहां वायदा कारोबार में सोयाबीन की कीमतों में तेजी आई.
एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत सात रुपये अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,657 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 1,06,660 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार सोयाबीन के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी दो रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,681 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 23,120 लॉट का कारोबार हुआ.
04:59 PM IST