कमोडिटी बाजार : क्रूड ऑयल में गिरावट, सोना-चांदी में बढ़ी चमक
हाजिर बाजार में निर्यात मांग बढ़ने के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारगम की कीमत 23 रुपये की तेजी के साथ 8,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 12 रुपये बढ़कर 33,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 12 रुपये बढ़कर 33,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
कमोडिटी बाजार में मंगलवार का दिन भारी उतार-चढ़ाव का रहा. एक तरफ यहां क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं ग्वारगम वायदा कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला. सोना-चांदी समेत अन्य धातुओं के सौदों में भी खरीदारी होने से भावों में ऊंचाई रही.
कच्चे तेल में गिरावट
बात सबसे पहले कच्चे तेल की. मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच सटोरिये अपने सौदों के आकार को कम करने में लग गए. जिसके चलते वायदा कारोबार में कच्चे तेल का वायदा भाव मंगलवार को एक रुपये घटकर 4,049 रुपये प्रति बैरल रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव एक रुपये या 0.03 प्रतिशत घटकर 4,049 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 5,761 लॉट का कारोबार हुआ.
कच्चे तेल के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव दो रुपये या 0.05 प्रतिशत घटकर 4,092 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 182 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मिले जुले रुख तथा तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों (ओपेक) द्वारा आपूर्ति कटौती के प्रति सहमत होने के बावजूद अमेरिका चीन की वजह से व्यापार तनाव बढ़ने से यहां कच्चा तेल कीमतें प्रभावित हुई.
ग्वारगम में तेजी
हाजिर बाजार में निर्यात मांग बढ़ने के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारगम की कीमत 23 रुपये की तेजी के साथ 8,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 23 रुपये अथवा 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें पांच लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसके सर्वाधिक सक्रिय अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 28 रुपये अथवा 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,550 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 6,030 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
एल्युमीनियम में 0.46 प्रतिशत की तेजी
विदेशों में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 131.40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 60 पैसे अथवा 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 131.40 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 4,921 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
वायदा कारोबार में चांदी चमकी
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 40,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 24 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 40,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 13,328 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, मई डिलिवरी वाली चांदी 20 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 40,766 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 4,124 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सिंगापुर में मंगलवार को चांदी बढ़कर 15.78 डॉलर प्रति औंस पर रही.
सोना मजबूत
सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोना 12 रुपये बढ़कर 33,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 12 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 33,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 16,932 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, जुलाई डिलिवरी वाला सोना 19 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 33,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 6,318 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.38 प्रतिशत बढ़कर 1,323.14 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
(इनपुट भाषा से)
05:31 PM IST