कमोडिटी बाजार : NCDEX पर शुरू हुआ मूंग में वायदा कारोबार, बासमती का भी होगा सौदा
देश में कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) पर सोमवार को मूंग में वायदा कारोबार शुरू हुआ.
कारोबार के दौरान अगस्त अनुबंध में मूंग का भाव 5,978 रुपये और सितंबर अनुबंध में 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तक उछला. दोनों अनुबंधों में ओपन इंटेरेस्ट 330 रहा.
कारोबार के दौरान अगस्त अनुबंध में मूंग का भाव 5,978 रुपये और सितंबर अनुबंध में 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तक उछला. दोनों अनुबंधों में ओपन इंटेरेस्ट 330 रहा.