यूएस-ईरान के बीच टशन से कमोडिटी मार्केट में चमके सोना-चांदी, क्रूड ऑयल में भी उछाल
वायदा बाजार में कच्चा तेल मंगलवार को 29 रुपये बढ़कर 4,022 रुपये प्रति बैरल तक पहुंच गया. सौदे बढ़ाने से सोने का वायदा भाव 306 रुपये चढ़कर 34,747 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अगस्त डिलिवरी 306 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत बढ़त के साथ 34,747 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 19,575 लॉट का कारोबार हुआ.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अगस्त डिलिवरी 306 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत बढ़त के साथ 34,747 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 19,575 लॉट का कारोबार हुआ.
अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे विवाद का असर बाजार पर साफ-साफ दिखाई दे रहे है. साथ ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत से लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोना की तरफ रुख कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन हलचलों का असर क्रूड ऑयल पर भी पड़ा है.
कच्चे तेल का वायदा चढ़ा
घरेलू बाजार के सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के दाव ऊंचा करने के वायदा बाजार में कच्चा तेल मंगलवार को 29 रुपये बढ़कर 4,022 रुपये प्रति बैरल तक पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल जुलाई 29 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,022 रुपये प्रति बैरल पर बोला गया. इसमें 16,302 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
इस बीच, वेस्ट टेक्सास (अमेरिका) इंटरमीडिएट कच्चा तेल का भाव 0.43 प्रतिशत की कमी के साथ 57.65 रुपये डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं वैश्विक बाजार के मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.51 प्रतिशत बढ़कर 64.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोना में तेजी
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 306 रुपये चढ़कर 34,747 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अगस्त डिलिवरी 306 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत बढ़त के साथ 34,747 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 19,575 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार अक्टूबर में डिलिवरी वाला अनुबंध 308 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 34,968 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 5,008 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.03 प्रतिशत चढ़कर 1,432.54 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
चांदी में उछाल
स्थानीय वायदा बाजार में चांदी का भाव 0.46 प्रतिशत बढ़कर 38,250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी वाली चांदी का भाव 175 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 38,250 रुपये किलो हो गया. इसमें 12,570 लॉट के लिये कारोबार किया गया.
चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले सौदों के लिये भाव 170 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 38,740 रुपये किलो हो गया. इसमें 8,646 लॉट के लिये कारोबार किया गया. सिंगापुर में चांदी का भाव 0.45 प्रतिशत बढ़कर 15.53 डालर प्रति औंस रहा.
सोयाबीन में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूत मांग से वायदा बाजार में मंगलवार को सोयाबीन का भाव 9 रुपये बढ़कर 3,614 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गयी. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलिवरी के लिये सोयाबीन की कीमत 9 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,614 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गयी. इसमें 87,710 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
तेल तिलहन बाजार में नरमी
स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को आवक बढ़ने के साथ ही सटोरियों की बिकवाली और मांग कमजोर पड़ने से सरसों तेल तिलहन तथा अन्य तेलों में गिरावट का रुख रहा. बिकवाली बढ़ने से सरसों तिलहन 20- 25 रुपये घटकर 3,980 से 4,000 रुपये क्विंटल रह गई जबकि सरसों तेल दादरी का भाव 30 रुपये घटकर 7720 रुपये क्विंटल रह गया. तिल तेल मिल डिलीवरी में पूछताछ बढ़ने से भाव 11,000 से 16,000 रुपये क्विंटल पर टिके रहे.
सोयाबीन मिल डिलीवरी भी 20 रुपये घट गई. सोयाबीन डीगम 50 रुपये और कच्चा पॉम तेल कांडला 30 रुपये घटकर 5,070 रुपये क्विंटल बोला गया.
निकेल भाव में तेजी
घरेलू हाजिर बाजार में मिश्र धातु बनाने वाली कंपनियों की मांग से वायदा बाजार में सोमवार को निकेल की कीमत 0.35 प्रतिशत बढ़कर 888.90 रुपये किलो पर आ गयी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलिवरी के लिये निकेल 3.10 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 888.90 रुपये किलो हो गयी. इसमें 4,467 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
05:07 PM IST