कमोडिटी मार्केट : कमजोर मांग के चलते कमजोर हुए सोना-चांदी, एल्युमीनियम में भी गिरावट
कमोडिटी बाजार में मंगलवार का दिन धातुओं के सौदे के लिए भारी रहा. कमजोर मांग के चलते जहां चमकीली धातु सोना और चांदी में गिरावट देखने को मिली.
कमजोर रुख के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा बाजार में चांदी का भाव 170 रुपये की गिरावट के साथ 38,526 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
कमजोर रुख के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा बाजार में चांदी का भाव 170 रुपये की गिरावट के साथ 38,526 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
कमोडिटी बाजार में मंगलवार का दिन धातुओं के सौदे के लिए भारी रहा. कमजोर मांग के चलते जहां चमकीली धातु सोना और चांदी में गिरावट देखने को मिली वहीं एल्युमीनियम के सौदों में कमी रही. हालांकि तांबा की कीमतों में उछाल जरूर दर्ज हुआ.
कमजोर हुई चांदी
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा बाजार में चांदी का भाव मंगलवार को 170 रुपये की गिरावट के साथ 38,526 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी की कीमत 170 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,526 रुपये किलो रही. इसमें 17,563 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुलाई महीने में डिलीवरी के लिये चांदी की कीमत भी 117 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,120 रुपये किलो रही. इसमें 315 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से चांदी के वायदा भाव में नरमी आयी.
सोना 114 रुपये टूटा
सोने की कीमत वायदा बाजार में मंगलवार को 114 रुपये टूटकर 32,256 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से सोने के भाव में नरमी आयी. हालांकि वैश्विक बाजारों में मूल्यवान धातुओं के दाम में तेजी रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिये सोना 114 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,256 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसमें 12,332 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, जून महीने की डिलीवरी के लिये सोना 139 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत टूटकर 32,479 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 7,939 लॉट का कारोबार हुआ.
विश्लेषकों के अनुसार कारोबारियों की मुनाफावसूली से वायदा बाजार में सोना कमजोर हुआ. हालांकि वैश्विक बाजार में मजबूत प्रवृत्ति से गिरावट पर अंकुश लगा. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 1,285.67 डालर प्रति औंस रही.
एल्युमीनियम में गिरावट
घरेलू बाजार की सुस्त मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 145.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 17 पैसे अथवा 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 145.80 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 2,456 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार एल्युमीनियम के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 पैसे अथवा 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 146.25 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 126 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
तांबा वायदा कीमतों में तेजी
घरेलू बाजार की मांग में तेजी आने के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 460.70 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.05 रुपये अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 460.70 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 17,495 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार तांबा के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 पैसे अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 463.75 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 459 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
04:54 PM IST