शेयर मार्केट के साथ कमोडिटी मार्केट में भी उछाल, एग्री जिंसों में हुए शानदार लिवाली
कमोडिटी में कृषि जिंस अरंडी, ग्वारगम, बिनौला तेल-खल के सौदों में उछाल देखने को मिला. अरंडी की कीमत 32 रुपये की तेजी के साथ 5,390 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई.
वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 41 रुपये की तेजी के साथ 8,583 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई.
वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 41 रुपये की तेजी के साथ 8,583 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई.
गुरुवार का दिन निवेशकों के लिए अच्छा मुनाफा देने वाला साबित रहा. एक तरफ स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिली तो दूसरी तरफ कमोडिटी मार्केट में भी अच्छी लिवाली देखने को मिली. शेयर मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स 488.89 अंक उछलकर 39,601.63 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 140.30 अंक चढ़कर 11,831.75 अंक पर बंद हुआ. कमोडिटी में कृषि जिंस अरंडी, ग्वारगम, बिनौला तेल-खल के सौदों में उछाल देखने को मिला.
अरंडी में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे गुरुवार को वायदा कारोबार में अरंडी की कीमत 32 रुपये की तेजी के साथ 5,390 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई.
एनसीडीईएक्स में अरंडी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 32 रुपये अथवा 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,390 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 2,00,485 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी प्रकार अरंडी के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 48 रुपये अथवा 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,486 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 57,430 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ग्वारगम में उछाल
हाजिर बाजार में निर्यात मांग बढ़ने के बीच वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 41 रुपये की तेजी के साथ 8,583 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई.
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 41 रुपये अथवा 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,583 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 56,805 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार ग्वारगम के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 51 रुपये अथवा 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,714 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गई जिसमें 8,665 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बिनौलातेल खली वायदा में मजबूती
हाजिर बाजार के सकारात्मक रुख के अनुरूप वायदा कारोबार में बिनौला तेल खली का भाव 17 रुपये के सुधार के साथ 2,851 रुपये प्रति क्विंटल हो गये.
एनसीडीईएक्स में जुलाई महीने में डिलीवरी वाले बिनौला तेलखली अनुबंध के भाव 17 रुपये यानी 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,851 रुपये प्रति क्विंटल हो गये जिसमें 57,330 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार बिनौला तेल खली के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव भी 17 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,890.5 रुपये प्रति क्विंटल हो गये. इसमें 30,440 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
चांदी चमकी
वैश्विक बाजारों के स्थिर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा बाजार में चांदी 2.22 प्रतिशत बढ़कर 38,132 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जुलाई डिलीवरी अनुबंध में चांदी वायदा भाव 828 रुपये यानी 2.22 प्रतिशत बढ़कर 38,132 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 15,014 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह सितंबर डिलीवरी अनुबंध में भाव 825 रुपये यानी 2.19 प्रतिशत बढ़कर 38,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 7,589 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 2.62 प्रतिशत बढ़कर 15.35 डॉलर प्रति औंस रहा.
सोना वायदा मजबूत
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू मांग आने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 761 रुपये बढ़कर 33,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 761 रुपये यानी 2.30 प्रतिशत बढ़कर 33,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 18,785 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, सोना अक्टूबर डिलिवरी भी 719 रुपये यानी 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 4,068 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 2.81 प्रतिशत चढ़कर 1,386.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
06:13 PM IST