City Union Bank: Q1 में बेहतर नतीजे से स्टॉक 8.6% बढ़ा, निवेशकों को 1,000 करोड़ का हुआ फायदा
City Union Bank: ब्रोकिंग फर्म शेयरखान ने City Union Bank पर Buy रेटिंग दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 196 रुपये का दिया है. 8 अगस्त 2022 को शेयर 162.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 21 फीसदी तक रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
सिटी यूनियन बैंक का नेट प्रॉफिट जून में समाप्त तिमाही में 30% बढ़कर 225 करोड़ रुपये रहा. (Reuters)
सिटी यूनियन बैंक का नेट प्रॉफिट जून में समाप्त तिमाही में 30% बढ़कर 225 करोड़ रुपये रहा. (Reuters)
City Union Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली. BSE पर शेयर 8.6 फीसदी बढ़कर 176.85 रुपये पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में City Union Bank ने दमदार नतीजे पेश किए. जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 30% बढ़कर आया. ब्याज और दूसरी आय बढ़ने और डूबे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा. सिटी यूनियन बैंक के शेयर में तेजी से निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ. कुछ ही घंटे के कारोबार में उनकी दौलत 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई.
City Union Bank के शानदार नतीजे
सिटी यूनियन बैंक का नेट प्रॉफिट जून में समाप्त तिमाही में 30% बढ़कर 225 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 173 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 11% बढ़कर 1,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,191 करोड़ रुपये थी.
तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 10% बढ़कर 1,099 करोड़ रुपये रही. वहीं NIM 12% बढ़कर 218 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट 17% बढ़कर 381 से 447 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
GNPA में गिरावट
TRENDING NOW
इस दौरान बैंक की ग्रॉस एनपीए घटकर 4.65% पर आ गईं. एक साल पहले यह 5.59 प्रतिशत पर थीं. इसी तरह बैंक का नेट एनपीए घटकर 2.89% (1,161 करोड़ रुपये) पर आ गया, जो एक साल पहले 3.49% (1,242 करोड़ रुपये) पर था.
आगे मिल सकता है 21% रिटर्न
ब्रोकिंग फर्म शेयरखान ने City Union Bank पर Buy रेटिंग दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 196 रुपये का दिया है. 8 अगस्त 2022 को शेयर 162.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 21 फीसदी तक रिटर्न शेयर में मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बेहतर ग्रोथ आउटलुक और रिटर्न रेश्यो प्रोफाइल से वैल्यूएशन और बेहतर हो सकता है.
निवेशकों ने कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा
City Union Bank के शेयर में उछाल से निवेशकों के चेहरे खिल गए. कुछ ही घंटे के कारोबार में उनकी दौलत 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. 8 अगस्त 2022 को शेयर 162.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर बैंक का मार्केट कैप 12,040.44 करोड़ रुपये था. 10 अगस्त 2022 को इंट्रा-डे में शेयर 176.85 रुपये पर पहुंच गया और बैंक का मार्केट कैप 1,039.11 करोड़ रुपये बढ़कर 13,079.55 करोड़ रुपये हो गया.
12:46 PM IST