पिज्जा-बर्गर से भी सस्ते इस शेयर में करें निवेश, 1 साल में मिल सकता है 50% तक रिटर्न
हिमतसिंगका एक इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल कंपनी है. इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूशन का भी काम है. इस कंपनी की आय का एक बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट से आता है.
हिमतसिंगका का स्टॉक इस समय 143 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट इसे 290 रुपये का टारगेट लेते हुए खरीदने की सलाह दे रही है.
हिमतसिंगका का स्टॉक इस समय 143 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट इसे 290 रुपये का टारगेट लेते हुए खरीदने की सलाह दे रही है.
हिमतसिंगका एक इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल कंपनी है. इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूशन का भी काम है. इस कंपनी की आय का एक बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट से आता है. नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई देशों में यह कंपनी एक्सपोर्ट का कारोबार करती है.
हिमतसिंगका कंपनी टॉमी हिलफिगर जैसे कई बड़े ब्रांड्स के सामान को एक्सपोर्ट करने काम करती है और इन ब्रांड की एक्सपोर्टिंग से कंपनी को 75-80 फीसदी आमदनी होती है. इस कंपनी के स्टॉक को बड़े ब्रांड का काफी बड़ा सपोर्ट है.
कंपनी के प्रोडेक्शन की बात करें तो हिमतसिंगका जहां 2016 तक अपने प्रोडेक्शन में 50 फीसदी तक कच्चे माल का इस्तेमाल करती थी, अब यह बढ़कर 75 फीसदी हो गया है.
TRENDING NOW
हिमतसिंगका कंपनी का स्टॉक टेक्सटाइल सेक्टर का सबसे सस्ता स्टॉक है.
शेयर शॉपिंग का सबसे अनोखा अंदाज, ₹200 के बजट में खरीदें ये शानदार मुनाफे वाला शेयर... pic.twitter.com/OdjhfHWPfG
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 14, 2019
मार्केट एक्सपर्ट की राय इस कंपनी के स्टॉक को लेकर काफी पॉजिटिव है. हिमतसिंगका का स्टॉक इस समय 143 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कोटक सिक्योरिटीज इसे 290 रुपये का टारगेट लेते हुए खरीदने की सलाह दे रही है. इंडसेक भी 257 के टारगेट पर इसे खरीदकर चलने की बात कह रही है.
इस कंपनी के स्टॉक में कुछ रिस्क भी हैं. जैसे कंपनी के ऊपर 2790 करोड़ रुपये का कर्ज है. दूसरा रिस्क यह है कि इस कंपनी के प्रोमोटर दिनेश कुमार हिमतसिंगका का नाम स्विस बैंक खाताधारकों में शामिल है. इसके अलावा चूंकि कंपनी का बड़ा कारोबार एक्सपोर्ट का है तो इस पर रुपये में उतार-चढ़ाव का भी ज्यादा असर देखने को मिलता है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
फिर भी मार्केट एक्सपर्ट कॉफी, चॉकलेट के दाम में मिल रहे हिमतसिंगका के शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. एक्पर्ट कहते हैं कि आने वाले समय यह शेयर मुनाफा देकर जाएगा.
12:29 PM IST