Fastmoney के 20 शेयरों में बिकवाली करके कमाएं मुनाफा, कुछ ही घंटों में मिलेगा अच्छा रिटर्न
शेयर बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हर रोज की तरह आज भी कुछ स्टॉक पॉजिटिव रहेंगे और कुछ निगेटिव, लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों को इस बात का खास ध्यान रखना है कि कहां वह अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं.
निवेशक ONGC, PNB, Canara Bank, Tata motors, TVS motors, Punjab national Bank, Oil India के शेयरों पर नजर बनाकर रखें.
निवेशक ONGC, PNB, Canara Bank, Tata motors, TVS motors, Punjab national Bank, Oil India के शेयरों पर नजर बनाकर रखें.
शेयर बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हर रोज की तरह आज भी कुछ स्टॉक पॉजिटिव रहेंगे और कुछ निगेटिव, लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों को इस बात का खास ध्यान रखना है कि कहां वह अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक आज बाजार में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली करके चलें.
इन शेयर्स में करें बिकवाली
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक ONGC, PNB, Canara Bank, Tata motors, TVS motors, Punjab national Bank, Oil India के शेयरों पर नजर बनाकर रखें. इसमें कुछ खरीदारी वाले और कुछ बिकवाली वाले स्टॉक्स हैं.
कुशल के शेयर्स -
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. ONGC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 70 रुपए
स्टॉप लॉस- 65 रुपए
2. Oil India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 83 रुपए
स्टॉप लॉस- 78 रुपए
3. Cyient - खरीदें
टारगेट प्राइस- 240 रुपए
स्टॉप लॉस- 230 रुपए
4. Mphasis - खरीदें
टारगेट प्राइस- 695 रुपए
स्टॉप लॉस- 669 रुपए
कारण - क्रूड के दामों में जिस तरह से उछाल देखने को मिला है. उसका असर आज इन शेयरों पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा दो मिडकैप वॉटम पर भी जनर बनाकर रखें. Cyient में आज डबल वॉटम फॉर्मेशन हैं. इसके अलावा Mphasis ने ब्लैक स्टोन का बड़ा हिस्सा खरीदा है.
#FastMoney | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/bTNdnMItJf
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 3, 2020
5. BPCL - बेचें
टारगेट प्राइस- 295 रुपए
स्टॉप लॉस- 308 रुपए
6. Pidilite Ind - बेचें
टारगेट प्राइस- 1250 रुपए
स्टॉप लॉस- 1305 रुपए
कारण - कच्चे तेल के दामों में तेजी आई है तो उसका इंपेक्ट बीपीसीएल पर भी रहेगा. इसके अलावा पेंट कंपनियों में भी गिरावट आ सकती है. क्रूड का इंपेक्ट आज पिडिलाइट पर भी देखने को मिलेगा.
7. Canara Bank - बेचें
टारगेट प्राइस- 86 रुपए
स्टॉप लॉस- 91.5 रुपए
8. PNB - बेचें
टारगेट प्राइस- 29 रुपए
स्टॉप लॉस- 31 रुपए
कारण - आज सरकारी बैंकों में गिरावट आ सकती है. मूडीज ने इंडियन बैंकिंग सिस्टम के आउटलुक में जो बदलाव किया है उसका असर बैंकिंग स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.
9. Dr reddy - बेचें
टारगेट प्राइस- 3000 रुपए
स्टॉप लॉस- 3120 रुपए
10. Cadila health - बेचें
टारगेट प्राइस- 255 रुपए
स्टॉप लॉस- 267 रुपए
कारण - इसके अलावा डॉ रेड्डी और केडिला की एक दवा पर यूएसएफडी ने जो रोक लगा दी है. अगर इसक इंपेक्ट रहा तो डॉ रेड्डी में गिरावट आ सकती है.
कुशल के शेयर-
1. TVS motors Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 264 रुपए
स्टॉप लॉस- 292 रुपए
2. Eicher motors Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 12600 रुपए
स्टॉप लॉस- 13500 रुपए
3. Tata motors Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 65 रुपए
स्टॉपलॉस- 74 रुपए
4. Her moto Fut- बेचें
टारगेट प्राइस- 1580 रुपए
स्टॉपलॉस- 1700 रुपए
कारण - मार्च में ऑटो बिक्री के नंबर बेहद खराब आए हैं. अनुमान से काफी कमजोर आए हैं तो इसका असर ऑटो शेयरों पर मिलेगा. आज ऑटो स्पेस पर नजर बनाकर रखें.
5. Asian paints Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1540 रुपए
स्टॉपलॉस- 1670 रुपए
6. Berger paints Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 470 रुपए
स्टॉपलॉस- 507 रुपए
कारण- इसके अलावा क्रूड के दाम में जो 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसका निगेटिव इंपेक्ट एशियन पेंट्स पर देखने को मिलेगा.
7. Indigo Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 960 रुपए
स्टॉपलॉस- 1080 रुपए
8. HPCL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 172 रुपए
स्टॉपलॉस- 195 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. Icici Bank Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 300 रुपए
स्टॉप लॉस- 330 रुपए
10. Axis Bank Fut बेचें
टारगेट प्राइस- 345 रुपए
स्टॉपलॉस- 374 रुपए
09:29 AM IST