Ashok Leyland, JK Lakshmi Cement, Ambuja Cements के शेयर में खरीदें या बेचें; चेक करें ब्रोकरेज के TGT
BUY, SELL or HOLD: अर्निंग्स सीजन में ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ शेयरों पर अपनी रेटिंग जारी की है. इन स्टॉक्स में Ashok Leyland, JK Lakshmi Cement, Ambuja Cements और CONCOR शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to watch: जियोपॉलिटिल टेंशन के बीच अमेरिका समेत ग्लोबल बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है. गुरुवार को बाजारों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेज गिरावट के बाद शुक्रवार के कारोबार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन में ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ शेयरों पर अपनी रेटिंग जारी की है. इन स्टॉक्स में Ashok Leyland, JK Lakshmi Cement, Ambuja Cements और CONCOR शामिल हैं.
Ashok Leyland
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने अशोक लेलैंड पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 130 रुपये रखा है.
Gland Pharma
CITI ने ग्लैंड फार्मा पर बिकवाली की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3310 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़ा है. जेफरीज ने ग्लैंड फर्मा पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4325 रुपये से घटाकर 4119 रुपये कर दिया है.
JK Lakshmi Cement
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेफरीज ने जेके लक्ष्मी सीमेंट पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 525 रुपये से बढ़ाकर 560 रुपये कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Ambuja Cement
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने अंबुजा सीमेंट्स की रेटिंग 'बाय' से डाउनग्रेड कर 'न्यूट्रल' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 360 रुपये रखा है.
CONCOR
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने कॉनकार पर 'इक्वलवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 628 रुपये रखा है. जबकि, नोमुरा ने कॉनकॉर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 863 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि इम्प्लॉई और अन्य लागत बढ़ने से कंपनी का चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:27 PM IST