SBI, IndusInd Bank, Axis Bank, Asian Paints, Hindustan Unilever में क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ बैंक स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में SBI, IndusInd Bank, Axis Bank, Asian Paints और Hindustan Unilever शामिल हैं.
ग्लोबल बाजारों में भारी उथल-पुथल है. इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है. (Representational Image)
ग्लोबल बाजारों में भारी उथल-पुथल है. इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है. (Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल बाजारों में भारी उथल-पुथल है. इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है. बाजार की इस उठापटक के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट और दमदार ग्रोथ आउटलुक के दम पर कई बैंक शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ बैंक स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में SBI, IndusInd Bank, Axis Bank, Asian Paints और Hindustan Unilever शामिल हैं.
IndusInd Bank
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने IndusInd Bank पर Buy रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1060 रुपये रखा है. वहीं, Macquarie ने भी IndusInd Bank पर Outperform की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 1135 रुपये रखा है. 21 जून 2022 को स्टॉक का भाव 799 रुपये पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
State Bank of India
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने SBI पर Outperform की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 665 रुपये रखा है. 21 जून 2022 को स्टॉक का भाव 451 रुपये पर बंद हुआ था.
Axis Bank
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Axis Bank पर Neutral की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 790 रुपये कर दिया है. 21 जून 2022 को स्टॉक का भाव 637 रुपये पर बंद हुआ था.
Asian Paints
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Asian Paints पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3050 रुपये रखा है. 21 जून 2022 को स्टॉक का भाव 2678 रुपये पर बंद हुआ था.
Hindustan Unilever
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Hindustan Unilever पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2480 रुपये रखा है. 21 जून 2022 को स्टॉक का भाव 2205 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:13 PM IST