Nestle, HUL, Dabur समेत इन स्टॉक्स पर क्या है ग्लोबल ब्रोकरेज की राय? खरीदें या बेचें
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Nestle, HUL, Dabur India, Pidlite Industries, IndusInd Bank और Affle India शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: ग्लोबल सेंटीमेंट्स का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है. इस बीच, बिजनेस ट्रिगर्स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Nestle, HUL, Dabur India, Pidlite Industries, IndusInd Bank और Affle India शामिल हैं.
Nestle
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Nestle पर Neutral की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 19250 से बढ़ाकर 20500 रुपये कर दिया है. 23 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 19626 रुपये पर बंद हुआ था.
Hindustan Unilever
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Hindustan Unilever पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2900 रुपये से बढ़ाकर 3000 कर दिया है. 23 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 2593 रुपये पर बंद हुआ था.
Dabur India
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Dabur India पर Neutral की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 560 से बढ़ाकर 590 रुपये दिया है. 23 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 588 रुपये पर बंद हुआ था.
Pidlite Industries
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Pidlite Industries पर Underperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2025 से बढ़ाकर 2150 रुपये दिया है. 23 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 2678 रुपये पर बंद हुआ था.
IndusInd Bank
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने IndusInd Bank पर Buy की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 रुपये से बढ़ाकर 1330 रुपये कर दिया है. 23 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 1071 रुपये पर बंद हुआ था.
Affle India
ग्लोबल ब्रोकरेज Goldman Sachs ने Affle India पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1495 रुपये दिया है. 23 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 1256 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:37 PM IST