Escorts, Grasim, GAIL, ITC, Eicher Motors के स्टॉक्स में क्या करें निवशेक? खरीदें या बेचें
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Escorts, Grasim, GAIL, ITC और Eicher Motors शामिल हैं.
जियोपॉलिटिकल टेंशन, बेलगाम महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों के चलते दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.
जियोपॉलिटिकल टेंशन, बेलगाम महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों के चलते दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.
Buy, Sell or Hold: जियोपॉलिटिकल टेंशन, बेलगाम महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों के चलते दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. बाजार की इस उठापटक में कॉरपोरेट डेवलपमेंट और अर्निंग्स के चलते कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Escorts, Grasim, GAIL, ITC और Eicher Motors शामिल हैं.
Escorts
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Escorts पर Buy की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2069 रुपये रखा है. 14 जून 2022 को स्टॉक का भाव 1545 रुपये पर बंद हुआ था.
Grasim
Jefferies ने Grasim के स्टॉक पर Buy की राय बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1845 से घटाकर 1730 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 जून 2022 को स्टॉक का भाव 1309 रुपये पर बंद हुआ था.
GAIL
TRENDING NOW
Jefferies ने GAIL के स्टॉक पर Buy की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 180 रुपये रखा है. वहीं, Credit Suisse ने स्टॉक पर Outperform की राय बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 168 रुपये रखा है. 14 जून 2022 को स्टॉक का भाव 147 रुपये पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ITC
Citi ने ITC पर Buy की रेटिंग दी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 305 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. Credit Suisse ने स्टॉक पर Outperform की रेटिंग रखी है. टारगेट प्राइस 315 रुपये रखा है. 14 जून 2022 को स्टॉक का भाव 265 रुपये पर बंद हुआ था.
Eicher Motors
Credit Suisse ने Eicher Motors पर Outperform की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3160 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. वहीं, Nomura ने स्टॉक पर Neutral की रेटिंग बनाए रखी है. 14 जून 2022 को स्टॉक का भाव 2723 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:47 PM IST