Buy, Sell or Hold: हिंडाल्को, आरती इंडस्ट्रीज, कमिंस इंडिया, पिडिलाइट, पावरग्रिड, PB फिनटेक में कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटजी?
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Hindalco, Aarti Industries, Cummins India, Pidilite Industries, Power Grid और PB Fintech शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में निचले स्तर से रिकवरी देखी जा रही है. हालांकि, उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Hindalco, Aarti Industries, Cummins India, Pidilite Industries, Power Grid और PB Fintech शामिल हैं.
Hindalco
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Hindalco पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 565 से घटाकर 560 रुपये कर दिया है. Jefferies ने स्टॉक पर Hold की रेटिंग दी है. टारगेट 310 से बढ़ाकर 380 किया है. 10 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 440 रुपये पर बंद हुआ था.
Aarti Industries
ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Aarti Industries पर Overweight की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 957 रुपये कर दिया है. 10 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 820 रुपये पर बंद हुआ था.
Cummins India
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Cummins India पर रेटिंग Reduce बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 770 रुपये कर दिया है. 10 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 1167 रुपये पर बंद हुआ था.
Power Grid
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Power Grid पर Outperform की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये दिया है. Morgan Stanley ने स्टॉक पर Overweight की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 239 रुपये दिया है. 10 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 224 रुपये पर बंद हुआ था.
PB Fintech
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने PB Fintech पर Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 840 रुपये दिया है. Citi ने स्टॉक पर Buy की सलाह दी है. टारगेट 900 रुपये से घटाकर 750 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 10 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 561 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:14 PM IST