Buy, Sell or Hold: कोलगेट, यूनाइटेड ब्रूवरीज, डिक्सॉन टेक, इंड्सइंड बैंक, यूनाइटेड स्प्रिट्स खरीदें या बेचें; चेक करें टारगेट
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Colgate, United Breweries, Dixon Techn, IndusInd Bank और United Spirits शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ इंडस्ट्री और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Colgate, United Breweries, Dixon Techn, IndusInd Bank और United Spirits शामिल हैं.
Colgate
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Colgate पर Sell रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1490 रुपये दिया है. JP Morgan ने स्टॉक पर Neutral की राय बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस 1530 रुपये से बढ़ाकर 1615 रुपये कर दिया है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 1564 रुपये पर बंद हुआ था.
United Breweries
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने United Breweries पर Overweight की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1670 रुपये दिया है. Credit Suisse ने स्टॉक पर Outperform की सलाह दी है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 1638 रुपये पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
Dixon Technologies
ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Dixon Technologies पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2634 रुपये दिया है. वहीं, Credit Suisse की स्टॉक पर Outperform की रेटिंग बरकरार है. हालांकि, टारगेट 4800 से घटाकर 4500 कर दिया है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 3700 रुपये पर बंद हुआ था.
IndusInd Bank
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने IndusInd Bank पर Buy की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1200 रुपये दिया है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 979 रुपये पर बंद हुआ था.
United Spirits
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने United Spirits पर Underperform रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 660 रुपये किया है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 792 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:46 PM IST