Buy, Sell or Hold: बजाज फिनसर्व, M&M, डॉ. लाल पैथ लैब, निप्पॉन लाइफ AMC, वेदांता के शेयर खरीदें या बेचें; देखें टारगेट
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Bajaj Finserv, M&M, Dr. LAL Path Lab, Nippon Life AMC और Vedanta शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ इंडस्ट्री और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Bajaj Finserv, M&M, Dr. LAL Path Lab, Nippon Life AMC और Vedanta शामिल हैं.
Bajaj Finserv
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Bajaj Finserv पर रेटिंग Reduce से अपग्रेड कर Neutral की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 14250 रुपये दिया है. 28 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 14642 रुपये पर बंद हुआ था.
M&M
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने M&M पर Buy की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1308 रुपये दिया है. 28 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 1149 रुपये पर बंद हुआ था.
Dr. LAL Path Lab
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Dr. LAL Path Lab पर Equalweight की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2214 रुपये दिया है. 28 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 2144 रुपये पर बंद हुआ था.
Nippon Life India AMC
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Nippon Life India AMC पर Buy की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 365 रुपये दिया है. 28 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 290 रुपये पर बंद हुआ था.
Vedanta
ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने Vedanta पर Overweight रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 490 से घटाकर 400 रुपये कर दिया है. CITI पर स्टॉक पर Sell की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 190 रुपये रख है. 28 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 246 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:06 PM IST