LIVE TV
ZEE Business Hindi
ZEE BUSINESS
Switch to English Switch to English
Live TV
Live TV
  • भारत
  • बजट 2021
  • गैलरी
  • कारोबार
  • जॉब्स
  • पर्सनल फाइनेंस
  • शेयर बाजार
  • टेक्नोलॉजी
  • ऑटो
  • स्मॉल बिजनेस
  • बैंकिंग
  • रेलवे
  • एविएशन
  • इकोनॉमी
होम »शेयर बाजार

60 रुपए में शेयर खरीदने का आ रहा है मौका, इस तारीख से खुलेगा IPO

Share Market में एक और IPO हिट करने वाला है. रेस्टोरेंट श्रृंखला बर्गर किंग (Burger King IPO) का आईपीओ दो दिसंबर को पूंजी बाजार में आएगा.

  • Twitter
  • Facebook
  • Linkedin
  • whatsapp

इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. (Reuters)

Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Nov 29, 2020
02:12 pm
नई दिल्‍ली
ट्रेंडिंग न्यूज़
Burger King IPO launch 2 december 2020 price band 59-60 rupee per share 60 रुपए में शेयर खरीदने का आ रहा है मौका, इस तारीख से खुलेगा IPO

Share Market में एक और IPO हिट करने वाला है. रेस्टोरेंट श्रृंखला बर्गर किंग (Burger King IPO) का आईपीओ दो दिसंबर को पूंजी बाजार में आएगा और कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के तहत शेयरों की बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर है. 

कंपनी ने निवेश जुटाने के लिए कहा कि प्रस्तावित IPO के तहत अमेरिका स्थित बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. 

6 crore share sale
कंपनी ने बताया कि उसकी प्रवर्तक इकाई QSR एशिया 6 करोड़ शेयर तक बेचेगी, जो करीब 360 करोड़ रुपये मूल्य के होंगे. कंपनी ने IPO से पूर्व नियोजन के तहत राइट्स इश्यू के जरिए 58.08 करोड़ रुपये और तरजीही आवंटन के जरिए 91.92 करोड़ रुपये जुटाए. 

Share Value
बर्गर किंग इंडिया के सीईओ और बोर्ड सदस्य राजीव वर्मा के मुताबिक इस तरह नए शेयरों का निर्गम 600 करोड़ रुपये से घटकर 450 करोड़ रुपये का रह गया. 

Burger king IPO
कंपनी ने बताया कि IPO के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल मुख्य रूप से पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा.

Railtel Corp IPO
यही नहीं रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) ने भी IPO के लिए Sebi के पास अप्‍लाई कर रखा है. कंपनी की योजना इस ऑफर से 700 करोड़ रुपये जुटाने की है. मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 8.66 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी.

Indian railways company
PSU कंपनी ने 29 सितंबर को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस (DRHP) जमा किया है. Railtel कैटेगरी वन की मिनीरत्न कंपनी है. कंपनी टेलीकॉम नेटवर्क और इंफ्रा सर्विसेज उपलब्‍ध कराती है. कंपनी की अलग सिस्‍टम इंटिग्रेटेड सर्विसेज हैं. उसका रेलवे लाइन के साथ-साथ बिछे ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर विशेष अधिकार है.

TAGS:
IPO Stock Market Share Market
ट्रेंडिंग न्यूज़
Burger King IPO launch 2 december 2020 price band 59-60 rupee per share 60 रुपए में शेयर खरीदने का आ रहा है मौका, इस तारीख से खुलेगा IPO

Latest News

PM Modi ने Statue of Unity के लिए चलाई गई 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी , U.P सहित इन राज्यों से चली ट्रेन 

Covid-19: महाराष्ट्र सरकार ने Vaccination के कैंसिल होने की अफवाहों पर कही ये बात, तय समय पर दिए जाएंगे टीके

Government Banks में पूंजी डालने का नया फंडा तलाश रहा वित्त मंत्रालय, इस तरीके पर RBI ने जताई थी चिंता

Petrol-Diesel इस साल अब तक इतना हुआ महंगा, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं रेट

स्टार्टअप के लिए अच्छी खबर, PM Modi ने की 1,000 करोड़ रुपये के नए फंड की अनाउंसमेंट

SSC CGL 2021 की नहीं बढ़ेगी Last डेट, इस तारीख तक ही कर पाएंगे अप्‍लाई

PPF में इस तारीख तक पैसा जमा करने से मिलता है फायदा, चूके तो होता है नुकसान

दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू हुआ कन्फर्म, मृत मिले उल्लू के सैम्पल ने लगाई मुहर

भारतीयों का है दुनिया में सबसे बड़ा प्रवासी ग्रुप, जानें ज्यादा किन देशों में ज्यादा रहते हैं इंडियंस

कोरोना वैक्सीन लेने पर साइड इफेक्ट होगा तो Bharat Biotech देगी मुआवजा, कंपनी ने की ये अपील

Follow us on

zeebiz
zeebiz

Partner Sites

  • Zee News
  • Hindi News
  • Marathi News
  • Bengali News
  • Tamil News
  • Malayalam News
  • DNA
  • WION
Copyright © Zee Media Corporation Ltd. All rights reserved