Budget 2024: बजट ऐलान पर क्या कहते हैं बाजार के दिग्गज? जानें शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म में कैसा रहेगा असर
Budget 2024 को लेकर बाजार के दिग्गजों का कहना है कि कई मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर ऐलान किया गया है. फिस्कल कंसोलिडेशन पर फोकस है और कैपेक्स को बूस्ट मिला है जो बहुत अच्छा है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बाजार के अनुरूप बजट पेश किया. नीतिगत तौर पर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया. हालांकि, फिस्कल कंसोलिडेशन और कैपेक्स को लेकर जो ऐलान किया गया है उसे काफी पॉजिटिव माना जा रहा है. दोपहर में कारोबार के दौरान बाजार में मामूली गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 21725 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सरकार ने प्रूडेंट बजट पेश किया
Motilal Oswal के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि सरकार ने काफी प्रूडेंट बजट पेश किया है. लोक-लुभावन की जगह सरकार ने फिस्कल कंसोडिलेशन पर फोकस रखा है. नॉमिनल आधार पर GDP ग्रोथ 10.5% है. रेवेन्यू रिसिप्ट ग्रोथ 12% है जो हेल्दी है, वहीं स्पेंडिंग ग्रोथ केवल 6% है. रेवेन्यू स्पेंडिंग ग्रोथ केवल 3% है. दूसरी तरफ कैपेक्स ग्रोथ 17% रखा गया है. FY26 तक फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य 4.5% रखा गया है. ओवरऑल यह एक अच्छा बजट है.
FII इन्फ्लो और रेटिंग अपग्रेड की उम्मीद
टाटा असेट मैनेजमेंट के फिक्स्ड इनकम प्रमुख, मूर्ति नागराजन ने कहा कि सरकार ने कैपेक्स, फिस्कल डेफिसिट, जीडीपी ग्रोथ, टैक्स कलेक्शन को लेकर जो लक्ष्य रखा है वह रियलिस्टिक लगता है. 11.11 लाख करोड़ का कैपेक्स बाजार के अनुमान से बेहतर रहा. बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखी जा रही है, क्योंकि FII से इन्फ्लो बढ़ने की उम्मीद है. फिस्कल कंसोलिडेशन से भारत की सॉवरेन रेटिंग भी अपग्रेड होने की उम्मीद है.
नियर टर्म में बाजार के लिए पॉजिटिव बजट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Securities के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO धीरल रेली ने कहा कि यह बजट अनुमान से बेहतर रहा है. FY24 और FY25 के लिए फिस्कल डेफिसिट का जो लक्ष्य रखा गया है वह बाजार के अनुमान से बेहतर है. रेल इन्फ्रा स्पेंडिंग और ओवरऑल कैपेक्स को 11.1% बढ़ाया गया है. इमीडिएट आधार पर बाजार में न्यूट्रल और नियर टर्म में पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. बाजार के आगे के मूवमेंट को अन्य फैक्टर्स प्रभावित करेंगे.
02:40 PM IST