Budget 2020 My Pick: इस बार बजट से पहले इस शेयर में लगाएं पैसा, निवेश करने पर मिलेगा अच्छा रिटर्न
ज़ी बिज़नेस पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने एक्जो नोबल (Akzo Noble) में निवेश करने की सलाह दी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एग्जो ग्रुप का एक पार्ट है, जिसमें निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
एक्जो नोबल (Akzo Noble) में करें निवेश. (Zee business)
एक्जो नोबल (Akzo Noble) में करें निवेश. (Zee business)
अगर आप बजट (Budget 2020) से पहले बाजार में निवेश (Investment in share market) करने का विचार बना रहे हैं तो ज़ी बिज़नेस पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने एक्जो नोबल (Akzo Noble) में निवेश करने की सलाह दी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एग्जो ग्रुप का एक पार्ट है, जिसमें निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कंपनी का करेक्शन के बाद वैल्युएशन काफी आकर्षक रहा है, जिसके चलते एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश करने की सलाह दी है.
इस समय यह कंपनी 150 देशों में कार्यरत MNC एक्जो की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी की अगर बैलेंस शीट की बात करें तो वह भी काफी मजबूत है, जिसके कारण एक्सपर्ट ने निवेश करने की सलाह दी है. भारत में यह कंपनी पिछले 60 सालों से कारोबार कर रही है. कंपनी की मार्केट वैल्यू भी काफी अच्छी है.
बजट 2020 से पहले शानदार कमाई के लिए ये है मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का पसंदीदा शेयर#ZeeBudget2020 #Budget2020 #UnionBudget2020 #BudgetMyPick @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/UFYi8OUnaR
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 7, 2020
निवेशकों को दे सकती है मुनाफा
कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एंम्प्लाइड इस समय लगभग 24 से 25 फीसदी है. कंपनी का लोन भी काफी कम है, जिसके कारण कंपनी निवेशकों को आगे मुनाफा दे सकती है. इस तरह की क्वॉलिटी वाली कंपनी इस समय बाजार में काफी सस्ते वैल्युएशन पर उपलब्ध है. निवेशक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई मुद्दो पर सरकार का रहेगा फोकस
बता दें कि बजट 2020 में सरकार कई मुद्दों पर फोकस कर सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट ने एक्जो नोबल (Akzo Noble) ने निवेश करने की सलाह दी है.
- बजट में हाउसिंग और इंफ्रा पर फोकस से फायदा होगा
- कंपनी लगभग 60 सालों से काम कर रही है
- इंडस्ट्रियल, डेकोरेटिव सेगमेंट में अच्छी डिमांड की उम्मीद है
एक्जो नोबल (Akzo Noble)
सलाह- खरीदें
टारगेट प्राइस- 2300
CMP- 1955
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
2300 के टारगेट के लिए करें निवेश
कंपनी का शेयर प्राइस भी काफी अच्छा है. निवेशक 2300 के टारगेट के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी का CMP भी 1955 है.
12:52 PM IST