बाजार में निवेश का सही वक्त, नीलेश शाह ने दिए मार्केट में तेजी लाने के 3 Tips
नीलेश शाह का मानना है कि बाजार में हमेशा अच्छे शेयर मौजूद हैं. निवेशक कभी भी स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि निवेश के लिए बजट का इंतजार न करें.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ कोटक AMC के MD नीलेश शाह की खास बातचीत.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ कोटक AMC के MD नीलेश शाह की खास बातचीत.
इंडियन शेयर मार्केट इस वक्त अपनी ऊंचाइयों पर है. सेंसेक्स एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. बजट से पहले ही रैली में बाजार को उम्मीद है कि इस बार निवेशकों के लिए भी बड़े फैसले हो सकते हैं. यही वजह है कि बजट से पहले बाजार रोजाना नई ऊंचाइयां छू रहा है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कोटक AMC के MD नीलेश शाह ने निवेशकों को टिप्स दिए हैं.
निवेशकों का ध्यान रखें
नीलेश शाह का मानना है कि बाजार में हमेशा अच्छे शेयर मौजूद हैं. निवेशक कभी भी स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि निवेश के लिए बजट का इंतजार न करें. बजट पर ज्यादा फोकस न रखें. निवेशकों को बजट से ज्यादा एसेट एलोकेशन पर ध्यान देना चाहिए. बाजार में अब भी निवेश किया जा सकता है. बजट में बाजार के लिए अगर ऐलान होते हैं तो निवेशकों को इसका फायदा मिलेगा.
कैसे मिलेगी बाजार को रफ्तार?
- बजट में LTCG में राहत से बाजार के सेंटिमेंट सुधरेंगे.
- STT में राहत मिलने की उम्मीद ज्यादा नहीं.
- बजट के बाद भी कई बड़े फैसले लेने होंगे.
- बजट अच्छा आने पर बाजार के सेंटिमेंट में सुधार होगा.
- सेंटिमेंट सुधरने से बाजार में निवेश बढ़ेगा.
- बजट में DDT पर राहत मिलने की उम्मीद कम.
- DDT पर राहत मिलेगी तो बाजार के लिए अच्छा.
- वित्तीय घाटे के दबाव के चलते DDT में राहत की उम्मीद कम.
- बैंकों में क्रेडिट फ्लो कम हुआ.
- क्रेडिट साइकल बढ़ने से इकोनॉमी को सहारा मिलेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
NBFCs-रियल्टी में राहत से बाजार को मिलेगी रफ्तार
- बजट में रियल एस्टेट के लिए बड़ी राहत की जरूरत.
- रियल्टी में निवेश के लिए आकर्षक योजनाएं लानी होगी.
- NBFCs, रियल्टी को सबसे ज्यादा राहत की जरूरत.
- रियल एस्टेट सेक्टर की स्थिति काफी खराब.
- RERA की वजह से प्रोजेक्ट डेवलपर्स पर ज्यादा दबाव.
- रियल एस्टेट में क्रेडिट फ्लो बढ़ाने पर जोर देना होगा.
- अटके प्रोजेक्ट जल्द पूरे होने से भी फायदा मिलेगा.
- NBFCs में नकदी की समस्या अभी भी बरकरार.
- NBFCs, रियल्टी को राहत से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बाजार में तेजी लाने के उपाय
1. बाजार में निवेश बढ़ाएं.
2. सेंटिमेंट में सुधार करें.
3. इकोनॉमी को बूस्ट दें.
12:09 PM IST