Budget 2019: किस शेयर में लगाएं पैसा, बजट में किस सेक्टर के लिए होगा सबसे बड़ा ऐलान?
1 जुलाई से शुरू हुए जल शक्ति अभियान के तहत मोदी सरकार आने वाले दिनों में पानी बचाने के लिए कई योजनाएं शुरू कर सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में जल संरक्षण को लेकर काफी जोर दिया. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में जल संरक्षण को लेकर काफी जोर दिया. (फाइल फोटो)
5 जुलाई के पेश होने वाले आम बजट में मोदी सरकार कई अहम ऐलान करेगी. सबसे ज्यादा फोकस सरकार का पानी को लेकर है. इस बार जल संरक्षण को लेकर बजट में कई अहम ऐलान देखने को मिल सकते हैं. 1 जुलाई से शुरू हुए जल शक्ति अभियान के तहत मोदी सरकार आने वाले दिनों में पानी बचाने के लिए कई योजनाएं शुरू कर सकती है. प्रधानमंत्री मोदी इस बात को खुद ऐलान कर चुके हैं. मन की बात में उन्होंने जल संरक्षण को लेकर काफी जोर दिया. अब बाजार को भी इसका इंतजार है. बाजार मान रहा है कि जल से जुड़े ऐलानों का असर बाजार पर भी रहेगा.
देश में जल संकट से निपटने की तैयारी
पिछले तीन दिन में मुंबई में मॉनसून की बारिश ने कोहराम मचाया है. दरअसल, जल को लेकर इस वक्त दो तरह से संकट है. पहला जहां पानी ज्यादा है वहां भी दिक्कत हो रही है और जहां सूखा है वहां भी दिक्कतें है. इसलिए जल को लेकर बजट में बड़े ऐलान देखने को मिल सकते हैं. देश में पानी के संकट से निपटने की तैयारी की जा रही है. सरकार ने इसी को लेकर जल शक्ति अभियान शुरू किया है. 256 जिलो यानी 1592 ब्लॉक्स में इस अभियान की शुरुआत की गई है. पानी की कमी वाले इन 1592 ब्लॉक्स पर फोकस किया गया है.
दो चरण में चलेगा जल शक्ति अभियान
फिलहाल देश में 8 फीसदी जल संरक्षण होता है. जल शक्ति अभियान को दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 1 जुलाई से शुरू होकर 15 सितंबर 2019 तक चलेगा. क्योंकि, इसी दौरान मॉनसून में देश के अलग-अलग हिस्सों में सबसे ज्यादा बारिश होती है. वहीं, दूसरा अभियान 1 अक्टूबर से 30 नंवबर 2019 लागू होगा. यह वो अवधि है, जब मॉनसून वापस लौटता है. इस दौरान उन राज्यों के इलाकों में जल संरक्षण पर जोर दिया जाएगा, जहां लौटते हुए बारिश होती है.
#BudgetWithZEE | जानिए #Budget2019 के ऐलान से किन पाइप कंपनियों के शेयरों को होगा फायदा?@sandeepgrover09 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/Xd3GAGGHSF
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 3, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजट में क्या आने वाला है..
जल सरंक्षण की फंडिंग को लेकर SPVs के गठन का ऐलान हो सकता है. जल संकट से निपटने के लिए पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाया जा सकता है. जल संरक्षण के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट करने वाली कंपनियों को इन्सेंटिव दिया जा सकता है. वेस्ट मैनेजमेंट, रीसाइक्लिंग प्रोजेक्ट के लिए भी फंड मुहैया कराया जा सकता है. 2024 तक सरकार का फोकस है कि हर घर तक नल से जल पहुंचाने का काम किया जाए.
किन दो शेयरों पर रहेगा फोकस
Va Tech Wabag और एस्टर पॉली ये दो शेयर ऐसे हैं, जहां फोकस रहेगा. क्योंकि, अगर बजट में जल को लेकर कोई ऐलान होता है तो इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. बजट के पहले भी और बजट के बाद भी इन दोनों शेयरों में बड़ा फोकस देखने को मिल सकता है. क्योंकि, ये पाइप सप्लाई और वाटर वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी हैं.
11:57 AM IST