आर्थिक सर्वे 2019-20: सरकार पॉलिसी भी बना रही और उसको लागू करने पर भी जोर दे रही: DPIIT सेक्रेटरी
Economic Survey: ये सरकार प्रभावी अनुपालन के लिए जानी जाती है. DPIIT सेक्रेटरी ने कहा कि हम इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाकर तैयार हैं. हालांकि इसमें हम अभी थोड़े बहुत परिवर्तन भी कर रहे हैं. इसको लेकर काफी कंसल्टेशन भी हो चुके हैं. इसको लेकर हम विचार के लिए फिर कैबिनेट में जाएंगे.
DPIIT सेक्रेटरी ने कहा कि स्टार्टअप के लिए भी हमारा एक विजन है. (जी बिज़नेस)
DPIIT सेक्रेटरी ने कहा कि स्टार्टअप के लिए भी हमारा एक विजन है. (जी बिज़नेस)
बजट में सरकार का फोकस किस पर रहेगा, ये तो देखने वाली बात है. लेकिन इतनी उम्मीद की जा रही है कि सरकार उद्योग को बढ़ावा देने और व्यापार को और तेज करने के उपायों के लिए बजट में विशेष तौर पर घोषणाएं कर सकती है. उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के सेक्रेटरी रमेश अभिषेक ने जी बिजनेस से खास बातचीत में कहा कि इस सरकार में पॉलिसी पर भी ध्यान दिया जा रहा है और पॉलिसी को लागू करने पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.
उनका कहना है कि ये सरकार प्रभावी अनुपालन के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाकर तैयार हैं. हालांकि इसमें हम अभी थोड़े बहुत परिवर्तन भी कर रहे हैं. इसको लेकर काफी कंसल्टेशन भी हो चुके हैं. इसको लेकर हम विचार के लिए फिर कैबिनेट में जाएंगे. इसमें सबसे बड़ा लक्ष्य ये है कि हमारे जो कारोबार हैं, कैसे उन्हें हम प्रतिस्पर्धी बनाएं. इसके रास्ते में आने वाली चुनौतियों की हमने पहचान की है. हमने 14 स्ट्रैटेजी बनाई है.
#BudgetWithZEE | सरकार पॉलिसी पर ध्यान दे रही है, पॉलिसी को लागू करने पर भी पूरा फोकस: रमेश अभिषेक, DPIIT सेक्रेटरी #EcoSurvey2019 #EconomicSurvey #Budget2019 @rabhishek1982 @DIPPGOI @SwatiKJain @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/IgrTFmPjKe
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2019
अभिषेक ने कहा कि हमने इसे लागू करने का भी प्लान बनाया है. शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म के हमने एक्शन प्वाइंट बनाए हैं. इसी तरह हमने एक नेशनल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पॉलिसी बना रहे हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक में हमारा रैंक 65 बढ़ा. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसी तरह हम एक टॉप 50 की तरफ बढ़ रहे हैं और अगर हम और मेहनत करेंगे तो टॉप 20 में भी आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने स्टार्टअप के लिए भी हमारा एक विजन है.
12:38 PM IST