Voltas ने नए ज्वाइंट वेंचर का किया ऐलान, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, 14% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद
Brokerage on Voltas: गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान ये शेयर में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये शेयर 1298.80 के लेवल पर बंद हुआ.
Brokerage on Voltas: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटी कमाई के लिए दमदार शेयरों में पैसा लगाया जा सकता है. अगर आप अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो Voltas Ltd में खरीदारी कर सकते है. इस शेयर पर कई ब्रोकरेज रिपोर्ट बाय कॉल दे रही है. शुक्रवार के कारोबारी सेशन यानी कल होली के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा लेकिन अगले हफ्ते सोमवार को इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं. गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान ये शेयर में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये शेयर 1298.80 के लेवल पर बंद हुआ.
Voltas Ltd में क्यों करें खरीदारी
बता दें कि हाल ही में Voltas ने Highly International HK के साथ ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया है. कंपनी ने एयर कंडीशन पार्ट्स बनाने और बिक्री के लिए ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया है. कंपनी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ज्वाइंट वेंचर में 40 फीसदी हिस्सा कंपनी अपने पास रखेगी. Voltas के इस ऐलान के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी और रेटिंग भी बढ़ाई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Voltas पर ब्रोकरेज की राय
मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1357 रुपए दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और 1450 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं बात करें मैक्वायिरी की तो यहां कंपनी ने इस शेयर पर Underperform की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1028 रुपए का दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:35 AM IST