इम्पोर्ट पर बैन से घरेलू डिफेंस कंपनियों को मिलेगा बूस्ट, बढ़िया मुनाफे के लिए इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव
Defense Stocks to Buy: रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण नीति को अपनाने की योजना के बाद से ब्रोकरेज कंपनी ICICI सिक्योरिटीज कई डिफेंस शेयरों पर बुलिश है और यहां खरीदारी की राय दे रही है.
Defense Stocks to Buy: शेयर बाजार में जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. हालांकि ऐसे समय में भी ब्रोकरेज कंपनी और एक्सपर्ट की ओर से लगातार Buy Call दी जा रही है. वहीं रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण नीति को अपनाने की योजना के बाद से ब्रोकरेज कंपनी ICICI सिक्योरिटीज कई डिफेंस शेयरों पर बुलिश है और यहां खरीदारी की राय दे रही है. कंपनी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 107 रक्षा उपकरणों के इंपोर्ट पर बैन लगाने का ऐलान किया है. ऐसा माना जा रहा है कि इससे घरेलू डिफेंस कंपनियों को फायदा मिल सकता है और शेयर बाजार में उनके भाव पर भी असर पड़ सकता है. कंपनी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने 22 ऐसे कंपोनेंट की लिस्ट तैयार की है, जिनका Hindustan Aeronautics की ओर से स्वदेशीकरण किया जाएगा. इसके अलावा 21 सब सिस्टम ऐसे हैं, जिन्हें Bharat Electronics बनाएगी.
इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत
ब्रोकरेज कंपनी ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, सरकार की इस योजना से घरेलू डिफेंस कंपनियों को फायदा होगा. ऐसे में Bharat Electronics, Hindustan Aeronautics, Bharat Dynamics, Solar Industries, Mishra Dhatu Nigam, Garden Reach, Mazagon Shipyard, Astra Microwave शेयरों पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी ने इन शेयरों पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bharat Electronics - Buy
CMP - 208.95
Target - 242
Hindustan Aeronautics - Buy
CMP - 1404.70
Target - 2618
Bharat Dynamics
CMP - 552.10 - Add
Target - 600
Solar Industries - Hold
CMP - 2761
Target - 2365
Mishra Dhatu Nigam - Buy
CMP - 165.60
Target - 274
Garden Reach - Add
CMP - 225.20
Target - 255
Mazagon Shipyard - Add
CMP - 240.15
Target - 330
Astra Microwave - Buy
CMP - 216.15
Target - 250
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:06 PM IST