Stocks in News: खबरों वाले शेयर दिला सकते हैं दमदार मुनाफा, कमाई से पहले चेक कर लें लिस्ट
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: आज ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत देखने को मिल रहे हैं. अब ऐसे में भारतीय शेयर बाजार किस तरफ खुलेंगे, इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये रहेंगे आज के ट्रिगर्स
Cheviot के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज एनएसई पर इसकी लिस्टिंग हो जाएगी.
Nifty 50 पर नजर रहेगी. आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से खुल जाएगा और यहां 24 जून तक निवेश कर सकते हैं.
CG Power और Jindal Stainless के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 9 करोड़ शेयरों की वॉरेंट के चलते लिस्टिंग होगी.
Britannia के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. डिविडेंड 56.5 रुपए प्रति शेयर की आज एक्स डेट है.
BEML के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. BEML के डीमर्जर को MCA से सैंद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.
▪️ BEML, L&T Finance, Alkem Lab , Voda Idea समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 20, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar pic.twitter.com/QYZ0SnBPOz
L&T Fin के शेयर पर नजर रहेगी. रियल एस्टेट एसेट खरीदने के लिए अपोलो ग्लोबल से बात करनी है.
Alkem Lab के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. अमेरिका में कंपनी के प्लांट को फॉर्म 483 जारी कर दिया है.
Vodafone Idea के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. फंड जुटाने पर 24 जून को बोर्ड की बैठक है.
Indiabulls Housing Finance के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकती है. हाउसिंग और एमएसएमई लोन के लिए रिफरेंस रेट 0.50 फीसदी बढ़ाया गया है.
South Indian bank ने भी दरों को बढ़ा दिया है. MCLR में 0.1-0.15 फीसदी बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दिया है.
Aban Offshare के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. सब्सिडियरी जेक अप रिग डीप ड्रिलर 7 बेचेगी.
Indian Hume Pipe के शेयर पर नजर रहेगी. क्लस्टर वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है.
EIL पर नजर रखने की सलाह है. कंसल्टिंग सर्विसेज के लिए कुल 80 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं.
08:56 AM IST