Bank of baroda समेत इन स्टॉक्स में करें बिकवाली, होगा शानदार मुनाफा
बजट वीक में शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. इसलिए पैसा लगाने से पहले जान लें कि कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स निकाले हैं, इसमें खरीदारी और बिकवाली दोनों ही तरह के शेयर शामिल हैं.
Bank Of baroda, JSW Steel, Cipla, ONGC स्टॉक में से निवेशक अपना पैसा निकाल सकते हैं.
Bank Of baroda, JSW Steel, Cipla, ONGC स्टॉक में से निवेशक अपना पैसा निकाल सकते हैं.
बजट वीक में शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. इसलिए पैसा लगाने से पहले जान लें कि कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स निकाले हैं, इसमें खरीदारी और बिकवाली दोनों ही तरह के शेयर शामिल हैं. बता दें सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of baroda), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), सिप्ला (Cipla), ओएनजीसी (ONGC) स्टॉक में से निवेशक अपना पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें खरीदारी करने की सलाह दी है.
इन शेयरों में करें निवेश
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक आज निवेशकों ICICI Bank, HPCL, IOC और BSE के शेयरों पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा आप Bank of baroda, JSW Steel, ONGC और Cipla जैसे कई शेयरों से पैसा निकालकर अपने नुकसान को कम भी कर सकते हैं.
कुशल के शेयर-
TRENDING NOW
1. BOB - बेचे
टारगेट प्राइस- 92 रुपए
स्टॉप लॉस- 97 रुपए
2. JSW Steel- बेचे
टारगेट प्राइस- 262 रुपए
स्टॉप लॉस- 276 रुपए
3. APL Apollo- खरीदें
टारगेट प्राइस- 2090 रुपए
स्टॉपलॉस- 2010 रुपए
4. Prestige Estate - खरीदें
टारगेट प्राइस- 390 रुपए
स्टॉपलॉस- 374 रुपए
5. Siemens - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1670 रुपए
स्टॉपलॉस- 1610 रुपए
6. Cipla - बेचे
टारगेट प्राइस- 445 रुपए
स्टॉपलॉस- 463 रुपए
जानिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#FastMoney @AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @AshishZBiz pic.twitter.com/4Oz7p8Dtom
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2020
7. ONGC - बेचे
टारगेट प्राइस- 115 रुपए
स्टॉपलॉस- 120 रुपए
8. Indigo - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1540 रुपए
स्टॉपलॉस- 1485 रुपए
9. HPCL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 251 रुपए
स्टॉप लॉस- 242 रुपए
10. IOC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 123 रुपए
स्टॉपलॉस- 117.5 रुपए
आशीष के शेयर -
1. ICICI Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 550 रुपए
स्टॉप लॉस- 528 रुपए
2. ION Exchange - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1002 रुपए
स्टॉप लॉस- 950 रुपए
3. PSP Project- खरीदें
टारगेट प्राइस- 540 रुपए
स्टॉप लॉस- 519 रुपए
4. Balrampur Chini - खरीदें
टारगेट प्राइस- 186 रुपए
स्टॉप लॉस- 173 रुपए
5. GIPCL- खरीदें
टारगेट प्राइस- 86 रुपए
स्टॉप लॉस- 81 रुपए
6. PNB- खरीदें
टारगेट प्राइस- 64 रुपए
स्टॉप लॉस- 61.70 रुपए
7. BSE - खरीदें
टारगेट प्राइस- 564 रुपए
स्टॉप लॉस- 540 रुपए
8. Oil India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 146 रुपए
स्टॉप लॉस- 139 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. Grasim - बेचे
टारगेट प्राइस- 790 रुपए
स्टॉप लॉस- 832 रुपए
10. JSPL - बेचे
टारगेट प्राइस- 178 रुपए
स्टॉप लॉस- 192 रुपए
09:24 AM IST