Bajaj Finance: Q1 नतीजों के बाद दम दिखाने को तैयार ये मल्टीबैगर स्टॉक, 12 साल में 1 लाख के बना चुका है 1.34 करोड़
Bajaj Finance Stock Price: पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस का मुनाफा 159 फीसदी बढ़ा. कंपनी का किसी भी तिमाही का यह अबतक का सबसे बड़ा मुनाफा है. यह मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. 12 वर्षों में इसने 13000 फीसदी से अधिक रिटर्न दिए हैं.
दमदार नतीजे के बाद Bajaj Finance का शेयर 10% बढ़ा. (Pixabay)
दमदार नतीजे के बाद Bajaj Finance का शेयर 10% बढ़ा. (Pixabay)
Bajaj Finance Stock Price: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसज कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में 28 जुलाई 2022 को शानदार तेजी देखने को मिली. 28 जुलाई के कारोबार में शेयर 10 फीसदी चढ़कर 7047 रुपए पर पहुंच गया. बुधवार यानी 27 जुलाई 2022 को शेयर 6393.75 रुपए पर बंद हुआ था. दरअसल, Bajaj Finance के चालू वित्त वर्ष के पहली तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 159 फीसदी बढ़कर 2,596 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी का किसी भी तिमाही का यह अबतक का सबसे बड़ा मुनाफा है. Q1 नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का मिला-जुला रिएक्शन है. एक ब्रोकरेज ने बजाज फाइनेंस के शेयर का टारगेट बढ़ाकर 8500 रुपए कर दिया है. 27 जुलाई को शेयर 6393.75 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 33% तक रिटर्न मिल सकता है.
5 साल में दिया 300% से ज्यादा रिटर्न
Bajaj Finance मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. 5 वर्षों में शेयर ने 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 12 वर्षों में शेयर का भाव 52.65 रुपए से बढ़कर 7062.15 रुपए हो गया. यानी 12 साल में शेयर ने 13,313 फीसदी रिटर्न दिए. अगर किसी निवेशक 12 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाया होता तो उसका 1 लाख आज 1.34 करोड़ रुपए हो गया होता. बशर्तें वो अभी तक शेयर में बना रहे. एनबीएफसी का मार्केट कैप 4,26,382.62 करोड़ रुपए है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 8,043.50 रुपए है.
कैसे रहे Bajaj Finance के नतीजे?
बजाज फाइनेंस लिमिटेड का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 2,596 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 1,002 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. क्रेडिट ग्रोथ के कारण आय में मजबूती से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.
TRENDING NOW
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कुल आय 38% बढ़कर 9,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,743 करोड़ रुपये थी. कंपनी की ब्याज से आय जून तिमाही में 33% बढ़कर 7,920 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,954 करोड़ रुपये थी.
Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की राय
JP Morgan- Overweight
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Bajaj Finance के शेयर पर अपनी रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर ओवरवेट कर दी. साथ ही उसने शेयर का टारगेट प्राइस 8400 रुपए से बढ़ाकर 8500 रुपए कर दिया. इसमें आगे 33 फीसदी तक रिटने मिलने की संभावना है.
ब्रोकरेज ने अपनी रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर ओवरटवेट की. उसके मुताबिक, कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. NIM में और सुधार होगा.बैंकिंग क्षेत्र के लिए P/E आधार पर वैल्यूएशन प्रीमियम पर है. कंपनी की ROE/EPS ग्रोथ अन्य क्वालिटी लेंडर्स की तुलना में अधिक है.
Citi- Buy
सिटी ने बजाज फाइनेंस पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8400 रुपए किया है.
CLSA- Sell
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Bajaj Finance पर Sell की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 5600 रुपए का दिया है.
Jefferies- Hold
वहीं जेफरीज ने बजाज फाइनेंस के शेयर पर Hold की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 7600 रुपए से घटाकर 7300 रुपए किया.
Morgan Stanley- Overweight
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले ने Bajaj Finance पर ओवरवेट रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 8000 रुपए दिया.
03:27 PM IST