इन शेयरों पर आज इंट्रा डे में करें फोकस, आज मचा सकते हैं धमाल, जानें क्या हो आज की रणनीति
Stock Market: टोरेंट पावर पर अगर आज कर्नाटक विधानसभा से कोई भी खबर आएगी तो इसका असर इस पर देखने को मिल सकता है. इस शेयर के लिए खरीदारी की सलाह है.
अशोक लेलैंड ने घोषणा की है कि पंतनगर प्लांट 12 दिनों के लिए बंद रहेगा. ऐसे में इस पर बाजार में दबाव तो रहेगा. (रॉयटर्स)
अशोक लेलैंड ने घोषणा की है कि पंतनगर प्लांट 12 दिनों के लिए बंद रहेगा. ऐसे में इस पर बाजार में दबाव तो रहेगा. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज इंट्रा डे में कुछ ऐसे खास शेयर होंगे जिनपर निवेशकों को फोकस करना चाहिए. आज इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. यहां हम इन शेयरों की चर्चा करते हैं. सबसे पहले बात टोरेंट पावर की करते हैं. कल के सत्र में 20 लाख शेयरों का सौदा हुआ था. इसके बाद स्टॉक तेज भी हुआ. आज के लिए 313 का टार्गेट रहेगा और स्टॉप लॉस 300 का लगाइए. आज कर्नाटक विधानसभा से कोई भी खबर आएगी तो इसका असर देखने को मिल सकता है. इस शेयर के लिए खरीदारी की सलाह है.
इसके बाद बीएफ यूटिलिटीज और बीएफ इन्वेस्टमेंट पर नजर रखें. इनके लिए भी खरीदारी की सलाह है. बजाज इलेक्ट्रिकल्स और सिम्फनी जैसे स्टॉक पर आज नजर रखें. कंज्यूमर गुड्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर फिर से खरीदारी देखने को मिल रही है. बजाज इलेक्ट्रिकल्स पर 482 का लक्ष्य और स्टॉप लॉस 464 का रखें. ट्राइजीन टेक्नोलॉजीज पर भी फोकस करें. इसे आईटी सर्विसेस के लिए अमेरिका से पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट हाथ लगा है. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. इन्फो एज ने अच्छी चाल पकड़ी है. 3245 का टार्गेट और 2290 का स्टॉप लॉस रखें. इसके लिए खरीदारी की सलाह है.
रीयल एस्टेट या प्रॉपर्टी से जुड़ी कंपनियां रडार पर रहने वाली हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज, कोल्टे पाटिल जैसे कुछ शेयर हैं जहां एक्टिविटी इस हफ्ते तेज है. इनकी क्लोजिंग बेहतर हो सकती है. इसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के लिए 388 का टार्गेट है और 377 का स्टॉप लॉस है. एनटीपीसी जिसके लिए सीएलएसए की रिपोर्ट आई है, के लिए खरीदारी की सलाह है. इसका टार्गेट 134 है और स्टॉप लॉस 126 रखें. एक शेयर है इंडिगो. दो दिनों में इसमें बड़ा करेक्शन हो चुका है. रिपोर्ट ऐसी है कि दोनों प्रमोटर्स में सुलह हो जाएगी. 1400 का टार्गेट लेकर इसमें खरीदारी करें और 1340 का स्टॉप लॉस रखें.
#FastMoney | जानिए आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में बाजार की पिच पर धमाल मचाने वाले 20 धमाकेदार कॉल।@devganrajat9 @AnilSinghviZEE #StockWorldCup pic.twitter.com/1LreZMbq13
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 12, 2019
TRENDING NOW
अशोक लेलैंड ने घोषणा की है कि पंतनगर प्लांट 12 दिनों के लिए बंद रहेगा. ऐसे में इस पर बाजार में दबाव तो रहेगा ही, बाकी ऑटो कंपनियां जैसे आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प जहां कल एक्शन होता हुआ दिखा था हो सकता है आज फिर से मुनाफावसूली या शॉर्ट बनते हुए दिखें. अशोक लेलैंड के लिए 80 रुपये का टार्गेट रखें और 86 रुपये का स्टॉप लॉस रखें.
हाउसिंग से एक अच्छी खबर आ रही है कि एक मॉडल जो एक टेंडेंसी एक्ट है उसको सरकार ने तैयार कर लिया है. ऐसे में आज डीएलएफ, सोभा समेत अन्य शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है. टाटा स्टील पर आज नजर रखें. 480 का टार्गेट रखें और 456 का स्टॉप लॉस रखें. इसके अलावा पूर्वांकर, स्टार पेपर पर भी नजर रखें.
09:37 AM IST