Stocks in News: खबरों वाले शेयरों पर रहेगी नजर, इन ट्रिगर्स के चलते दिखेगा एक्शन
Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से आज अच्छे और मजबूती के संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bajaj Auto के शेयर में हलचल देखने को मिलेगी. बायबैक के ऐलान को लेकर विचार किया जाएगा.
Zomato के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी को ब्लिंकिट के अधिग्रहण को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. ब्लिंकीट कॉमर्स `4474 Cr में खरीदेगी
Dr Reddy's के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी. एटॉन फार्मा से injectable product portfolio खरीदा. इसके लिए 39 करोड़ रुपए का कैश भुगतान किया है.
Welspun Corp के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. भारत, USA, Australia से 600 करोड़ रुपए के कई ऑर्डर जीते हैं. ऑयल एंड गैस और वॉटर सेक्टर के लिए ऑर्डर मिला है.
Amara Raja, Exide, Tata Chemicals और EV Makers पर ध्यान देना है. BIS ने EV बैटरियों के लिए 'Performance Standard' तैयार किया है.
Auto Stocks पर नजर रखने की जरूरत है. 1 अप्रैल, 2023 से BharatNCAP लागू करने का प्रस्ताव जारी हुआ है. कंपनियों को फॉर्म भर के आवेदन देना होगा.
SBI Card के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. RBI ने कार्ड टोकनाइजेशन की समय सीमा तीन महीने बढ़ा दी है और 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है.
Fedeal Bank के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 30 जून को बोर्ड की बैठक में इक्विटी, कर्ज के जरिए फंड जुटाने पर विचार होगा.
Hindustan Copper के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 30 जून को बोर्ड की बैठक होगी, पूंजी जुटाने पर बॉर्ड बैठक और QIP के जरिए 500 Cr जुटांएगे.
10:12 AM IST