Stocks in News: खबरों वाले शेयरों में है कमाई कराने का दम, पैसा लगाने से पहले देखें आज की लिस्ट
Stocks In News: खबरों वाले शेयरों की वजह से आज शेयर बाजार में कई शेयरों पर नजर रखी जा सकती है. ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई भी करा सकते हैं.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
Moschip Tech के शेयर पर नजर रहेगी. प्रेफरेंशियल इश्यू से फंड जुटाने पर बोर्ड की बैठक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Motors के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज कंपनी एनुअल जनरल मीटिंग है.
Bajaj Auto के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज से 2500 करोड़ रुपए का बायबैक मिल जाएगा.
LIC के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. S&P, BSE 200, BSE 100, BSE 500 में शामिल होगा.
HDFC के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. पहली तिमाही में ग्रॉस डिविडेंड 16 करोड़ से बढ़कर 690 करोड़ रुपए हो गया है.
IndusInd Bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 30 जून 2022 तक के कारोबार के अपडेट के मुताबिक, कंपनी के नेट एडवांसेज में 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Avenue Supermarts के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 30 जून 2022 तक स्टोर की संख्या 294 थी. वहीं 30 जून तक स्टैंडअलोन आय ~9806.89 Cr रही.
📢✨ Bajaj Auto, JSW Steel, Avenue Supermarts और Hindustan Zinc समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2022
📈किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
📊बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/dFXkP874kq
HDFC/HDFC Bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकता है. मर्जर के लिए एक्सचैंजेस से 'No Objection Certificate' मिल गया है.
Deepak Nitrite पर नजर रहेगी. गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नान्देसरी प्लांट पर क्लोजर ऑर्डर हटाने के निर्देश दिए हैं और दो महीने के लिए प्लांट के हिस्से को ऑपरेट करने की अनुमति दी.
Interglobe Aviation पर नजर रहेगी. कल देशभर में इंडिगो की कई उड़ानों में देरी हुई. इंडिगो एयरलाइन्स से DGCA ने जवाब मांगा है. आज भी अभी तक 250 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित
09:31 AM IST